मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने फैशन सेंस और खूबसूरती को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही अपने अटायर से लोगों को ट्रेंडी फैशन गोल देती देखी जाती हैं। इसी कड़ी में उर्वशी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त धमाल मचा रहा है। जिसमें वो हीरो का बना मास्क पहनी नजर आ रही हैं।
दरअसल, अपने लुक्स से अक्सर ही फैंस के दिलों पर छुरियां चलाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वो हीरो का जड़ा मास्क पहनी नजर आ रही हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इस मास्क की कीमत 3 करोड़ रुपए है। जिसे जानने के बाद फैंस जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देते देखे जा सकते हैं।
उर्वशी रौतेला के मास्क वीडियो को अबतक 1 लाख 12 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर उनकी तारीफें करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं।’ दूसरे ने लिखा है,’ये क्या कर रखा है, कौन सा नशा करके आई हैं।’
बता दें कि उर्वशी रौतेला ने ये हीरो जड़ा मास्क इंटरनेशनल ब्रांड की शूटिंग के दौरान पहना था। साथ ही उन्होंने कैप्शन के जरिए ये भी बताया है कि उन्हें शूट करते वक्त काफी मजा आया और उन्होंने अबतक कभी भी इतने डायमंड अपनी बॉडी पर नहीं पहने थे। उर्वशी अपने लुक के लिए जानी जाती हैं। साथ ही वो अपने फैशन सेंस को लेकर जबरदस्त एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं। उर्वशी रौतेला के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने जिओ स्टूडियोज के साथ 3 फिल्में साइन की हैं। जिसमें ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ यह एक बायोग्राफी है। ‘ब्लैक रोज’ और ‘थिरुतु पायल 2’ शामिल है।
Source – News 24