मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार थोड़े समय के लिए शूटिंग से ब्रेक लेकर अपनी फैमिली संग मालदीव्स पहुंच चुके हैं। अक्षय कुमार वहां से भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के साथ काफी पसंद भी किया जा रहा है। जिसमें वो वॉटर पार्क में शॉर्ट्स पहने स्लाइड करते नजर आ रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो को खुद अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें एक्टर वॉटर पार्क में बच्चे बने दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक्टर फिश ट्यूब पर बैठकर स्लाइड करते हुए पानी में जंप करते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी बेटी नितारा पापा को ऐसा करता देख हंसने लग जाती हैं।
खिलाड़ी कुमार ने इस वीडियो को 23 घंटे पहले पोस्ट किया था। जिसे अबतक 10 लाख 48 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में भी मजेदार टिप्पणी करते देखे जा सकते हैं। अक्षय कुमार ने अपने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है,’छुट्टियों का आखिरी दिन। अनुमान लगाइये कि किसने मुझे जोर देकर कहा कि मैं उसके पसंदीदा फिशी ट्यूब पर बैठूं और अब वह मुझपर हंस रही है।’
अक्षय कुमार ने मालदीव्स से कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं। जिसमें वो पत्नी ट्विंकल संग रोमांटिक अंदाज में नजर आए थें। वहीं, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी(Sooryavanshi) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। सूर्यवंशी की रिलीज डेट को अबतक कई बार टाला जा चुका हैं। वहीं, ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म इसी साल 30 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा एक्टर ‘अतरंगी रे’ और रामसेतू में भी नजर आएंगी।
Source – News 24 Online