Urvashi Rautela ने ‘नदियों पार’ पर किया डांस तो Nora Fatehi ने यूं दिया रिएक्शन- देखें Video

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का एक डांस क्लिप वायरल हो रहा है, जिस पर नोरा फतेही (Nora Fatehi) अपना रिएक्शन देती हुई नजर आ रही हैं.

नई दिल्ली : 

11 अप्रैल को कलर्स चैनल पर फिल्मफेयर अवार्ड 2021 (Filmfare Awards 2021) टेलीकास्ट किया जाएगा. इस अवार्ड इवेंट का एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) शो के होस्ट मनीष पॉल (Manish Paul) के साथ ‘नदियों पार’ गाने पर डांस कर रही हैं. डांस के बाद मनीष पॉल जब पास बैठी नोरा फतेही (Nora Fatehi) से पूछते हैं कि उन्हें उनका डांस कैसा लगा, तो इस पर नोरा फतेही कहती हैं, ‘उर्वशी रौतला (Urvashi Rautela Dance Video) का बहुत अच्छा था, आपका खराब था.’ यह सुनकर इवेंट में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.

कलर्स चैनल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो क्लिप को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘उर्वशी रौतेला ने मनीष पॉल के साथ जमकर लगाए ठुमके, क्या आप तैयार हैं इनकी मस्ती के लिए? देखिये #FilmfareAwards…’ इस मजेदार वीडियो क्लिप के सामने आने के बाद फैंस अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे हैं और इस वीडियो को रीट्वीट कर रहे हैं.  

बता दें, हाल ही में 66वें फिल्मफेयर अवार्ड (66th Filmfare Awards) का आयोजन किया गया था, जिसमें लगभग सभी मशहूर फिल्मी हस्तियां पहुंची थी. इस अवार्ड सेरेमनी में आयुष्मान खुराना, नेहा धूपिया, राजकुमार राव, नोरा फतेही (Nora Fatehi), रितेश देशमुख जैसे सितारों ने शिरकत की थी. इस इवेंट में उन फिल्मों को सम्मानित किया गया, जो 2020 में रिलीज हुई थीं. फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ के लिए दिवंगत अभिनेता इरफान खान को बेस्ट एक्टर के साथ लाइफ टाइम अचीवमेंट का अवार्ड दिया गया. वहीं, तापसी पन्नू फिल्म ‘थप्पड़’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित की गईं.

Source – ND TV

Leave a Reply

Your email address will not be published.