Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) की गिरफ्तारी पर फैमिली लॉयर विकास सिंह कहा कि चलो वह कम से कम जेल तो गया।
Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक साल होने जा रहा है। इस मामले की जांच नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही है। एनसीबी ने हाल ही में सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी (Siddharth Pithani) को बार-बार समन के बाद हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। अब सुशांत सिंह राजपूत के फैमिली लॉयर विकास सिंह ने उसी पर अपना रिएक्शन दिया है।
ईटाइम्स से बात करते हुए विकास सिंह ने कहा, ‘सीबीआई चार्जशीट दाखिल करने में जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी। वे कई एंगल्स को देख रहे हैं, जिसमें से एक मर्डर भी शामिल है। एसएसआर की मौत अभी भी एक रहस्य है। जब तक आप रहस्य को नहीं सुलझाते हैं, तब तक आधी-अधूरी कहानी कहने का कोई मतलब नहीं है। यही कारण है कि वे अपना समय ले रहे हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सामने आएगा।’
हैदराबाद से सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी पर रिएक्शन देते हुए विकास सिंह ने कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि वे रहस्य को उजागर करने में सक्षम होंगे। वे इस पर काम कर रहे हैं। जहां तक सिद्धार्थ पिठानी की गिरफ्तारी का सवाल है। यह एक तरह का काव्यात्मक न्याय है। वह कम से कम जेल तो गया है।’
सिद्धार्थ पिठानी 14 जून के दिन अभिनेता को अपने बेडरूम में देखने वाले पहले व्यक्ति थे। विकास सिंह ने कहा, ‘मैं बहुत दिनों से कह रहा हूं कि उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए और इसका कारण यह था कि वह सुशांत के साथ था जब रिया चक्रवर्ती चली गई। यही नहीं जिस दिन सुशांत को मृत पाया गया उस दिन वह साथ में था। सिद्धार्थ ने कमरा खोला और उसी ने चाबी बनाने वाले को बुलाया था। वह अभिनेता के शरीर को नीचा उतारने वाला इंसान था। इसलिए वह हर तरह से मामले के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। चाहे वह हत्या हो या आत्महत्या के लिए उकसाना हो। वह जरुर इसमें शामिल होगा।’
Source – bollywoodlife