Sushant Singh Rajput के केस में आया नया मोड़, एनसीबी ने ड्रग पेडलर को किया अरेस्ट, होगा बड़ा खुलासा

Sushant Singh Rajput’s Case: ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में एनसीबी ने हाल ही में एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है।

Sushant Singh Rajput’s Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के केस में एक नया मोड़ आ चुका है। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता के मामले में एनसीबी ने गोवा से एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये इंसान सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स सप्लाई करता था। इस आदमी का नाम हेमंत शाह बताया गया है और पणजी कोर्ट ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। केंद्रीय एजेंसी के वकील समीर टी ने कहा कि सोमवार को हुई छापेमारी के दौरान आदमी को 0.23 ग्राम एलएसडी और 30 ग्राम चरस के साथ पाया गया है।

एनसीबी ने आगे खुलासा किया है कि हेमंत साह मध्य प्रदेश का मूल निवासी है और उत्तरी गोवा के मोरजिम बीच पर कई सालों से एक इस तरह का धंदा चला रहा है। उस इंसान ने मुंबई के दो अन्य ड्रग डीलरों रेगन महाकाल और अनुज केसवानी के नाम का भी खुलासा किया है। सेंट्रल एजेंसी ने पहले ही दिवंगत अभिनेता के मामले में चल रही ड्रग्स की जांच के बाद उन दोनों को पहले ही हिरासत में ले लिया था।

ताजा रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि सेंट्रल एजेंसी ने दो विदेशियों के सेम ग्राउंड से गिरफ्तार किया है। सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करें तो अभिनेता ने ने 14 जून 2020 के दिन मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर पर फांसी लगा ली थी। इस मामले की जांच शुरुआत में मुंबई पुलिस ने की थी। लेकिन बाद में कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया था। अभी भी इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच चल रही है। अभिनेता का परिवार और उनके दोस्त अभिनेता के लिए न्याय की मांग में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

कुछ दिनों पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के मामले में एनसीबी ने कई पन्नों की चारशीत जमा की है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें रिया चक्रवर्ती, शौविक चक्रवर्ती और सुशांत सिंह राजपूत के हेल्पर्स समेत कई लोगों के नाम शामिल है।

Source – Bollywood life

Leave a Reply

Your email address will not be published.