Sugandha Mishra ही नहीं Krushna Abhishek और Chandan Prabhakar ने भी बनाया अपने पार्टनर को जीवनसाथी, देखें पूरी लिस्ट

Sugandha Mishra

इन सेलेब्स ने अपने पार्टनर से रचाई शादी

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच कई सेलेब्स ने अपने पार्टनर से शादी रचाई है। हाल ही में टीवी के लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ फेम सुगंधा मिश्रा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड डॉक्टर संकेत भोसले से शादी की है। आज हम इस लिस्ट में आपको इस शो के सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने पार्टनर को अपना जीवनसाथी स्वीकार किया है। देखें फोटोज…

सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले (Sugandha Mishra-Sanket Bhosale)

सुगंधा मिश्रा-संकेत भोसले (Sugandha Mishra-Sanket Bhosale)

टीवी होस्ट और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने हाल ही में अपने पार्टनर डॉक्टर संकेत भोसले से शादी रचाई है। दोनों की शादी की कई फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।

कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma-Ginni Chatrath)

कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ (Kapil Sharma-Ginni Chatrath)

कपिल शर्मा ने दिसंबर 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की। उन्होंने पंजाब और मुंबई में शादी की थी।

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek-Kashmera Shah)

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह (Krushna Abhishek-Kashmera Shah)

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने 2013 में गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंधे। 

किकु शारदा-प्रियंका शारदा (Kiku Sharda-Priyanka Sharda)

किकु शारदा-प्रियंका शारदा (Kiku Sharda-Priyanka Sharda)

किकू शारदा ने प्रियंका शारदा से 2013 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं।

अर्चना पूरण सिंह-परमीत सेठी (Archana Puran Singh-Parmeet Sethi)

अर्चना पूरण सिंह-परमीत सेठी (Archana Puran Singh-Parmeet Sethi)

अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने 1992 में शादी की थी। परमीत एक अभिनेता और फिल्म निर्माता हैं। 

चंदन प्रभाकर-नंदिनी खन्ना (Chandan Prabhakar-Nandini Khanna)

चंदन प्रभाकर-नंदिनी खन्ना (Chandan Prabhakar-Nandini Khanna)

चंदन प्रभाकर ने 2015 में नंदिनी खन्ना से शादी की। नंदिनी एक स्क्रिप्टराइटर हैं।

Source – bollywoodlife.

Leave a Reply

Your email address will not be published.