Shilpa Shetty Kundra से लेकर Sussanne Khan तक, बी-टाउन की इन अभिनेत्रियों को झेलनी पड़ी पति की वजह से शर्मिंदगी

Shilpa Shetty Kundra

एक एक्ट्रेस की लाइफ बहुत ही मुश्किल होती है. उनके लिए अपनी लाइफ को पर्सनल रखना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. और जब उन्हें अपने पति के किसे गलत काम की वजह से सुर्खियां में बना रहना पड़ता है तो इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं हो सकता. हाल ही में, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को उनके पति और बिजनेस टाइकून राज कुंद्रा को अश्लील वीडियो बनाने और उन्हें ऐप्स पर अपलोड करने के आरोपों गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद शिल्पा को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना से गुजरना पड़ा है. वहीं इससे पहले मदालसा शर्मा, निशा रावल, दिव्या कुमार खोसला, सुजैन खान और जरीना वहाब जैसी अभिनेत्रियां को भी इसी तरह की शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. डालिए इस रिपोर्ट पर एक नजर……Shilpa Shetty Kundra से लेकर Sussanne Khan तक, बी-टाउन की इन अभिनेत्रियों को झेलनी पड़ी पति की वजह से शर्मिंदगी

आदित्य पंचोली का विवादों से बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है. जिसकी वजह से कई बार उनकी पत्नी जरीना को कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.Shilpa Shetty Kundra से लेकर Sussanne Khan तक, बी-टाउन की इन अभिनेत्रियों को झेलनी पड़ी पति की वजह से शर्मिंदगी

सीरियल अनुपमा में नजर आने वाली एक्ट्रेस मदालसा शर्मा को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा जब उनके पति और मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह पर एक अभिनेत्री के बलात्कार के लिए मामला दर्ज किया गया था. हालांकि, उन्होंने आरोपों से इनकार किया है.Shilpa Shetty Kundra से लेकर Sussanne Khan तक, बी-टाउन की इन अभिनेत्रियों को झेलनी पड़ी पति की वजह से शर्मिंदगी

निशा रावल कुछ वक्त पहले ही अपने पति करण मेहरा द्वारा मारपीट को लेकर चर्चा में आई थीं. निशा ने करण के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला भी दर्ज करवाया था. वहीं करण ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है.Shilpa Shetty Kundra से लेकर Sussanne Khan तक, बी-टाउन की इन अभिनेत्रियों को झेलनी पड़ी पति की वजह से शर्मिंदगी

सुजैन खान को भी एक कठिन वक्त का सामना करना पड़ा था जब उनके पति ऋतिक रोशन अपनी कोस्टार बारबरा मोरी और कंगना रनौत के साथ रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे.Shilpa Shetty Kundra से लेकर Sussanne Khan तक, बी-टाउन की इन अभिनेत्रियों को झेलनी पड़ी पति की वजह से शर्मिंदगी

दिव्या कुमार खोसला को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा जब उनके पति और टी-सीरीज़ के प्रमुख भूषण कुमार पर एक मॉडल द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया. हालांकि भूषण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है.

Source – ABP Live

Leave a Reply

Your email address will not be published.