मुंबई: बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट शहनाज गिल की पॉपुलैरिटी हर दिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर शहनाज की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। आए दिनों शहनाज के फोटोज और वीडियोज वायरल होते रहते हैं।
बिग बॉस ने बदल दी किस्मत
पंजाब की कटरीना के नाम से फेमस हुईं शहनाज गिल बिग बॉस 13 के घर का हिस्सा बनने के बाद काफी लोकप्रिय हो गई हैं। शो से ही शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी फैंस को पसंद आने लगी। शहनाज के गाने शोना-शोना ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था। वहीं अब शहनाज का डायलॉग ‘त्वादा कुत्ता टॉमी’ काफी पॉपुलर हो गया है। इस डायलॉग ने लोगों को ऊपर जादू कर दिया है। इसके वायरल होने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में जबरदस्त इजाफा हुआ है। बिग बॉस में जाने के बाद उनकी किस्मत ही बदल गई है।
दिलजीत दोसांझ के साथ करेंगी काम
वहीं बता दें कि शहनाज गिल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी बिजी हैं। शहनाज शूटिंग के लिए रवाना हो चुकी हैं। फिलहाल तो उन्होंने इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। कहा ये भी जा रहा है कि शहनाज जल्द ही डिजिटल डेब्यू करेंगी। इस खबर से शहनाज के फैंस काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। वहीं सोर्स की माने तो वे दिलजीत दोसांझ की पंजाबी फिल्म में दिखाई देंगी। ये फिल्म दिलजीत दोसांझ के प्रोडक्शन कंपनी की पहली फिल्म है। शहनाज इसी फिल्म की शूटिंग के लिए गई हैं।
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में शहनाज गिल और सिद्धार्थ की जोड़ी को काफी पसदं किया गया। फैंस ने दोनों का नाम सिडनाज भी रखा। दोनों का सिडनाज हैशटैग के काफी ट्रेंड होता हैं।