Shefali Jariwala hot photoshoot in transparent netted dress-कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala ने हाल ही में बोल्ड फोटोशूट कराया है.
Shefali Jariwala hot photoshoot in transparent netted dress-कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala ने हाल ही में बोल्ड फोटोशूट कराया है. जिसमें उन्होंने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी है जोकि आधी कंधे से सरकी हुई है. उनका ये ऑफ व्हाइट कलर का टॉप काफी रिलिविंग है. खुले बालों में शेफाली काफी हॉट लग रही हैं. हाल ही में शेफाली ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे किए थे. शेफाली ने बताया पराग त्यागी के साथ उनकी दूसरी शादी है.
पहली शादी (हरमीत गुलजार-मीत ब्रदर्स) से हुई थी. लेकिन वे ज्यादा दिन तक चल नहीं सकी. बाद में शेफाली का तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने कहा वे तलाक का फैसला इसलिए ले पाईं क्योंकि उस वक्त वो आत्मनिर्भर थीं. काम करती थीं.
इसी दौरान शेफाली टीवी एक्टर पराग त्यागी को डेट करना शुरू किया था.

शुरूआती दौर में जब दोनों शादी करना चाहते थे कोई न कोई अड़चन आ जाती. कभी काम के कमिटमेंट को लेकर. कभी पिताजी की तबियत के कारण. शादी का ख्याल छोड़कर दोनों ने लिव इन में रहना शुरू कर दिया.

फिर एक दिन पराग ने शेफाली को सरप्राइज देने का सोचा पराग ने रजिस्टार को घर बुलाया था.

घर पर पेरेंट्स नहीं थे सिर्फ वो दोनों और उनका पैट डॉग था.
Source – India.com