एक्टिंग की चकाचौंध भरी दुनिया में हर एक्ट्रेस यही चाहती है कि वो खुद को फिट रखे और सबसे बेहतर लगे. इसके लिए कई बार उन्हें कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है.आज हम आपको टीवी की कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहे हैं. जो अपना लुक और अंदाज बदलकर दिवा बन गई है. उन्होंने दुनिया को दिखा दिया कि अगर जिद और जुनुन हो तो कोई भी कुछ भी हासिल कर सकता है.आप भी देखिए उन एक्ट्रेसेस की ग्लैमरस फोटोज…..

बिग बॉस 13 में अफने चुलबुले अंदाज से फेमस हुई शहनाज गिल ने जबरदस्त ट्रांसर्फोमेशन के जरिए लोगों को हैरान कर दिया. शहनाज अब फैट टू फिट होकर और भी ज्यादा हॉट लगने लगी है.

कोई नहीं जानता था कि, मनीषा कोइराला की फिल्म अकेले हम अकेले तुम में एक बाल कलाकार के रूप में नजर आने वाली जेनिफर बड़ी होकर इतनी खूबसूरत दिखाई देंगी. जेनिफर ने टीवी में कई बड़े हिट शो किए है, जिनमें कसौटी ज़िन्दगी की, दिल मिल गए, सरस्वती चंद्र, बेहद, और बेपनाह जैसे शो शामिल है.

कसौटी जिंदगी की एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों अपने लुक्स को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है. अब वो एक हॉट दीवा बन चुकी है.

टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें से फेमस होने वाली अनीता हसनंदानी भी पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई है. सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें काफी पसंद करते है. उनकी फोटोज भी इस बात का सबूत है.

टीवी की सबसे बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस मानी जानी वाली निया शर्मा भी पहले बहुत ही सिंपल सी लड़की होती थी. फिर निया ने खुद को बदलने की सोची और फिर उन्होंने अपना नाम सबसे सेक्सी एशियाई महिला की लिस्ट में भी शामिल करवा लिया. फैन्स उनकी अदाओं के दीवाने हैं.

अपने करियर के शुरुआती दौर में मौनी रॉय भी एक साधारण सी दिखने वाली लड़की थी. यहां तक की उनका कलर भी बहुत सांवला था, लेकिन अब वो किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. उनकी खूबसूरती भी हर रोज बढ़ती ही जा रही है.

कसौटी ज़िन्दगी 2 फेम एरिका फर्नांडीस हमेशा से ही दुबली रही हैं, लेकिन अब वो मस्कुलर हो गई हैं और पहले से और जियादा फिट नजर आती है.

स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी आज शो में सीरत को रोल निभा रही है. बेइंतेहा में सिंपल सी दिखने वाली आयत हैदर आज सीरत के रूप में एकदम अलग नजर आती है.

सीरियल अनुपमा से लोगों का दिल जीतने वाली रुपाली गांगुली में भी सभी को एक बड़ा चेंज देखने को मिला है. उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम हिट कॉमेडी शो साराभाई बनाम साराभाई से मोनिषा के रूप में रखा था.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से लेकर नागिन 5 तक लेकर सुरभि चंदना ने टीवी इंडस्ट्री में बहुत लंबा सफर तय किया है. सुरभि पहले से काफी बदल गई है.अब वो एकदम ग्लैमरस हो गई है.

टीवी की दुनिया में 8 साल से काम कर रही हिना खान आज एकदम हॉट एक्ट्रेस बन चुकी है. हिना खान ने अपने लुक को बदलने के लिए बहुत मेहनत की है. टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा की भूमिका निभाकर हिना ने भी लाखों दिलों को जीता है. फिर उन्होंने बिग बॉस 11 में हिस्सा लिया जिसने उनकी जिंदगी को एकदम बदलकर रख दिया. आज हिना ग्लैमरस और फैशनिस्टा बन गई.

बिग बॉस 14 की ट्रॉफी जीतने वाली रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत करने से पहले ही दो प्रतियोगिता, मिस शिमला 2006 और मिस उत्तर भारत 2008 जीत चुकी है. लेकिन अब रुबीना की खूबसूरती पहले से और ज्यादा बढ़ गई है. खुद को फिट रखने के लिए वो स्ट्रिक्ट डाइट अपनाती है. फिटनेस
Source – ABP Live