चेन्नई सुपर किंग्स ने कल वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया और फिर राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया. आइये जानते हैं क्या थी इस मैच की पांच बड़ी बातें.
कल के मैच की खास बात थी कि चेन्नई की ओर से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया, इसके बावजूद टीम ने 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया. टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने छोटी छोटी पारियां खेली और इस स्कोर तक पहुंचने में अपना योगदान दिया. सीएसके के लिए डू प्लेसिस ने सबसे ज्यादा 33 रन बनायें.
मोईन अली इस सीजन में सीएसके के लिए एक बेहतरीन दांव साबित हुए हैं. बल्ले से अपना योगदान देने के साथ साथ वो किफायती गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए अहम समय पर विकेट भी ले रहे हैं. मोईन ने कल शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए. साथ ही उन्होंने 20 गेंदों पर 26 रन की पारी भी खेली. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ भी चुना गया.
चेन्नई के लिए जडेजा ने गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जडेजा ने अपने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. साथ ही उन्होंने जबर्दस्त फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए चार कैच भी लपके. साथ ही सैम कर्रन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए.
राजस्थान की टीम इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी. टीम का स्कोर एक समय दो विकेट के नुकसान पर 87 रन था. जॉस बटलर और शिवम दुबे के बीचे अच्छी साझेदारी पनप रही थी. इसी बीच उसकी पारी लड़खड़ा गयी. टीम के जल्दी जल्दी पांच विकेट गिर गए और स्कोर सात विकेट पर 95 रन हो गया.
धीमी विकेटों पर राजस्थान को एक अच्छे स्पिन गेंदबाज की कमी खल रही हैं. टीम में एक भी विकेट टेकिंग स्पिन गेंदबाज ना होने का खामियाजा उसे कल भी भुगतना पड़ा. राहुल तेवतिया और रियान पराग दोनों ने मिलकर केवल चार ओवर ही डाले और एक सफलता हासिल की. इस आईपीएल में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का प्रदर्शन जरूर टीम के लिए राहत की बात है. उन्होंने कल अपने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए.
Source – ABP Live