शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को कोर्ट ने आज 23 जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. जिस जेल में राज कुंद्रा को शिफ्ट किया गया है वहां से ये तस्वीरें सामने आई हैं.
कोर्ट के बाद पुलिस वैन में राज कुंद्रा को Byculla जेल ले जाया गया. हिरासत मिलने के बाद पुलिस यहां आरोपियों को रखती है और पूछताछ करती है.
जेल से बाहर की ये तस्वीरें हैं जिनमें राज कुंद्रा मास्क लगाए दिख रहे हैं. यहां मौजूद मीडिया और कैमरे को उन्होंने पूरी तरह इग्नोर कर दिया.
आपको बता दें कि 19 जुलाई को रात में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया है कि राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाते थे और इसे एप के जरिए पब्लिश किया जाता था. पुलिस का कहना है कि राज कुंद्रा के खिलाफ उनके पास पर्याप्त सबूत हैं.
क्राइम ब्रांच के मुताबिक ये फरवरी में ही साफ हो गया था कि कुंद्रा केंद्रिन कंपनी से जुड़े हुए थे. लेकिन सीधा लिंक नहीं होने से क्राइम ब्रांच जांच में जुटी हुई थी.
Source – ABP Live