बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था। इस इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने फिल्म को ईद के खास मौके पर जी प्लेक्स पर रिलीज कर दिया है। साल 2019 में आई फिल्म ‘दबंग 3’ के बाद सलमान खान अब अपने फैंस के लिए मसाला फिल्म लेकर आए हैं। तो वहीं सलमान के लिए उनके फैंस में दीवनगी कुछ इस कदर है कि राधे रिलीज होते ही सभी यूजर्स एक साथ ही जी प्लेक्स पर फिल्म देखने लगे। इसका असर ये हुआ कि ऐप का सर्वर क्रैश हो गया। ऐप पर फिल्म ना चलने पर यूजर्स परेशान हो गए और सभी लोग ट्वीट कर इसकी शिकायत करने लगे। यहां तक कि लोगों ने सलमान खान को भी टैग करते हुए फिल्म ना देख पाने की समस्या बताई। आलम ये हुआ ट्विटर पर सलमान खान और जी फाइव ट्रेंड करने लगे।

जी हां, इतनी भारी संख्या में यूजर्स ने ऐप पर लॉग इन किया कि सर्वर क्रैश हो गया। हालांकि, जी फाइव की टीम ने इस गंभीर स्थिति को फौरन संभाल लिया और करीब एक घंटे में भी ऐप ने सही से काम करना शुरू कर दिया। इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज पर हॉटस्टार का सर्वर क्रैश हुआ था। उस वक्त भी एक साथ कई यूजर्स ने ऐप पर लॉग इन किया था। अब यही समस्या जी फाइव के साथ हुई।

एक तरफ जी फाइव के सर्वर में दिक्कत आई तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने जी फाइव प्रीमियम पर फिल्म ‘राधे’ न दिखाए जाने की शिकायत की। जिन लोगों के पास ऐप का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें भी फिल्म देखने के लिए अलग से चार्ज करना होगा। दर्शक इसकी शिकायत ट्विटर पर कर रहे हैं। बता दें, इस फिल्म के सारे राइट्स जी स्टूडियो ने खरीदे हैं और फिल्म के लिए जी स्टूडियो ने 235 करोड़ की राशि का भुगतान किया है।

सलमान खान स्टारर फिल्म मई 2020 में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये संभव नहीं हो पाया। फिर जनवरी 2021 में फिल्म की रिलीज होने की बातें चली और सलमान खान ने जी फाइव के साथ सौदा किया और ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ के सारे राइट्स 235 करोड़ रुपये में उन्हें बेच दिए। इसके बाद फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज करने का फैसला किया गया।

फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को प्रभु देवा ने निर्देशित किया है। उन्होंने ही फिल्म ‘वॉन्टेड’ बनाई थी। फिल्म में सलमान के अलावा लीड रोल में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, गोविंद नामदेव, गौतम गुलाटी होंगे। इसके अलावा फिल्म में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का एक आइटम सॉन्ग भी है।
Source – amarujala