एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) इन दिनों हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज की फिल्में देख रही हैं. खासकर 2019 की क्राइम कॉमेडी ‘हसलर्स’ में उनकी पोल डांसर की भूमिका उन्हें काफी भा रही हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस पायल घोष (Payal Ghosh) इन दिनों हॉलीवुड स्टार जेनिफर लोपेज की फिल्में देख रही हैं. खासकर 2019 की क्राइम कॉमेडी ‘हसलर्स’ में उनकी पोल डांसर की भूमिका उन्हें काफी भा रही हैं. पायल का कहना है कि लोपेज की अदाओं को करीब से देखना उनकी आगामी फिल्म ‘न्यूयॉर्क टू हरिद्वार’ (New York to Haridwar) के एक गाने के लिए पोल डांस में महारत हासिल करने की उनकी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा है.
कर रहीं ऑनलाइन क्लासेज
वह अपने स्किल को निखारने के लिए ऑनलाइन क्लासेज में भी शामिल हो रही हैं. उन्होंने कहा, ‘न्यूयॉर्क टू हरिद्वार की स्क्रिप्ट पूरी तरह से आकर्षक है. तब मुझे बताया गया कि एक गाना है जिसके लिए मुझे पोल डांस करना होगा.’
जेनिफर लोपेज से हैं प्रभावित
उन्होंने बताया, ‘मैंने जेनिफर लोपेज को हसलर्स में देखा और उस प्रदर्शन शानदार था. मैं निश्चित रूप से इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी. ऑनलाइन सत्र चल रहे हैं.’
यहां होगी फिल्म की शूटिंग
यह फिल्म राजीव चौधरी द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसे न्यूयॉर्क और हरिद्वार में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा.
Source – zee news