KRK leaked Pathan Story: खुद को बॉलीवुड का नम्बर 1 क्रिटीक बताने वाले कमाल आर खान ने ट्विटर पर लीक की शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की कहानी…
KRK leaked Pathan Story: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के ‘बादशाह’ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathan) की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे यशराज बैनर के अंतर्गत बनाया जा रहा है। फिल्म ‘पठान’ का निर्देशन ‘वॉर’ (War) डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसमें किंग खान के साथ-साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी नजर आएंगे। फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग इन दिनों पूरी रफ्तार से जारी है और सुनने में आ रहा है कि शाहरुख खान ने कुछ एक्शन सीन्स को शूट कर भी लिया है। शाहरुख खान के फैंस इस फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं क्योंकि माना जा रहा है कि इससे बॉक्स ऑफिस पर किंग खान की वापसी होगी।
फैंस के इस उत्साह के बीच एक बुरी खबर सामने आ रही है। खुद को बॉलीवुड का नम्बर 1 क्रिटीक बताने वाले कमाल आर खान (KRK) ने अपने ट्वीट्स के माध्यम से ‘पठान’ की कहानी लीक कर दी है। केआरके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 3 ट्वीट किए हैं, जिनमें उन्होंने बताया है कि ‘पठान’ की कहानी क्या है ?
केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘शाहरुख खान ने पिछले 3-4 सालों से कोई फिल्म नहीं की है, जिस कारण मुझे लग रहा था कि वो एक अच्छी कहानी चुनेंगे। लेकिन पठान की स्टोरी उस स्तर की नहीं है। शाहरुख खान इस फिल्म में रॉ के एजेंट बने हैं, जॉन अब्राहम रसियन माफिया हैं और दीपिका एक पुलिस ऑफिसर हैं…। शाहरुख खान को लग रहा है कि यह फिल्म हिट होगी ? क्या आप वाकई सीरियस हो भाईजान ?
‘पठान में जो एक्शन सीन्स होंगे, उन्हें देखने की जगह बैंग-बैंग और वॉर देख लेनी चाहिए। पठान किसी भी हालत में हिट नहीं होगी। शाहरुख की सबसे बड़ी परेशानी यह है कि वो ऋतिक और टाइगर जैसे यंग कलाकारों से रेस लगा रहे हैं, जबकि उन्हें अमिताभ बच्चन से रेस लगानी चाहिए।’
News Source – Bollywoodlife