नोरा जिनका ऑरा कमाल का है तभी तो वो कहीं भी जाएं हर किसी की नज़रें अपनी तरफ मोड़ ही लेती हैं. स्टाइल से रहना हर कोई चाहता है लेकिन स्टाइल खुद नोरा के साथ रहना चाहता है तो कोई क्या करें. (फोटो – सोशल मीडिया)
ये हम क्यों और किस बलबूते कह रहे हैं ये हमें बताने की जरूरत नहीं है नोरा की ये तस्वीरें खुद चीख चीख कर गवाही देती हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नोरा स्टाइल में रहने के लिए किसी खास मौके का इंतज़ार नहीं करतीं बल्कि उनकी तो हर अदा में ही स्टाइल है. फिर चाहे वो घर का सामान खरीदने बाहर निकलीं हो या फिर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हों. नोरा किसी चीज़ में कॉम्प्रोमाइज़ नहीं करतीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
खासतौर से अगर उनके एयरपोर्ट लुक की बात करें तो नोरा से बेहतर अंदाज़ में कोई और बॉलीवुड एक्ट्रेस कभी स्पॉट नहीं हुईं. जो लुक नोरा फतेही का एयरपोर्ट पर देखने को मिलता है वैसा अंदाज़ शायद ही देखने को मिलता हो. (फोटो – सोशल मीडिया)
कभी लेडी बॉस के अंदाज़ में तो कभी कैजुअल लुक….नोरा हर बार जादू चलाती हैं और मुसाफिर हैं कि दिल थाम कर बस उन्हें एकटक देखते ही रहते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
पर करें भी क्या नोरा को देखें बिना रहना मुश्किल भी बहुत है. नोरा फतेही बॉलीवुड में अपने स्टाइल और डांस दो ही चीज़ों के लिए खासतौर से जानी जाती हैं और अब डांस से ज्यादा उनके लुक के चर्चे ज्यादा होने लगे हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
Source – ABP Live