Nora Fatehi Dance: अगर नोरा के डांस के दीवाने हैं तो आपने उन्हें बेली डांस करते जरूर देखा होगा. लेकिन जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहा है उसे देखकर आप अपना होश ही खो बैठेंगे. तभी तो कह रहे हैं कि दिल थाम कर वीडियो को देखिए.
Nora Fatehi Dance Video: नोरा फतेही को यूं हीं डांस दीवा नहीं कहा जाता है. उन्होंने खुद को हर मोड़ पर साबित किया है कि वो कितनी बेहतरीन और जबरदस्त डांसर हैं. जब नोरा डांस करती हैं तो लोग एकटक बस उन्हें देखते ही रह जाते हैं. मुश्किल से मुश्किल डांस मूव्स को नोरा मक्खन की तरह कर देती हैं जिसे देख फैंस दिल थामे रह जाते हैं. यूं तो नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने काफी हिट गाने दिए हैं लेकिन सत्यमेव जयते फिल्म के दिलबर सॉन्ग(Dilbar Song) ने उन्हें ऐसी शोहरत दिलाई कि वो रातों रात स्टार बन गई. एक तो ये गाना ही इतना हसीन था उस पर नोरा कां डास मानो सोने पर सुहागा. नोरा ने इस गाने में बेली डांस मूव्स दिखाए जो दर्शकों को खूब पसंद आए लेकिन नोरा की एक परफॉर्मेंस ऐसी है जिसे देखकर आप उनका दिलबर गाना भी भूल जाएंगे. क्यों, हमारी बात पर यकीन नहीं आ रहा. तो चलिए खुद ही देख लीजिए.
नोरा ने किया था शानदार बेली डांस
डांस की शौकीन नोरा को यूं तो कई डांस फॉर्म आती है लेकिन बेली डांस में उनसे बेहतर कौन होगा. नोरा गजब का बेली डांस करती हैं जिसकी झलक वो कई मौकों पर दिखा भी चुकी हैं. लेकिन उनकी जो परफॉर्मेंस हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देखने के बाद आप सब भूल जाएंगे. यकीन मानिए नोरा का ये बेली डांस आपको मंत्र मुग्ध कर देगा.
क्यों….कहां खो गए जनाब..सही कहा था ना हमने. नोरा फतेही ने बाहुबली के इस गाने पर समां ही बांध दिया था.
नोरा फतेही ने पहनी अजब गजब बिकिनी
डांसर और एक्टर नोरा फतेही ने हाल ही में एक मजेदार वीडियो शेयर की जिसमें वो अजब गजब स्टाइल में बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
नोरा की इस वीडिया पर वरुण धवन ने भी फनी रिएक्शन दिया है.
Source – ABP Live