Who is Nisha Dahiya: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल लेवल की कुश्ती प्लेयर, उनके भाई व मां को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. यह घटना सोनीपत के हलालपुर गांव में हुई.
Nisha Dahiya Murder: हरियाणा के सोनीपत में नेशनल लेवल की कुश्ती प्लेयर, उनके भाई व मां को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. यह घटना सोनीपत के हलालपुर गांव में हुई. खिलाड़ी निशा दहिया और उसके भाई सूरज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं निशा की मां धनपति की हालत गंभीर है. उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया है. गांव हलालपुर में स्थित पहलवान सुशील कुमार अकैडमी में इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल गोली मारने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. खरखोदा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सोनीपत के नागरिक अस्पताल भेज दिया है. गौरतलब है कि पीएम ने सुबह ही निशा को बधाई दी थी.
Source – ABP Live