सितारों के घर पर होली का जश्न मनना शुरू हो गया है। इस साल ऐसे कई स्टार्स हैं जो शादी के बाद पहली बार होली सेलिब्रेट करेंगे। इनमें से एक स्टार हैं फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़। नेहा अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के बाद पहली होली सेलिब्रेट करने वाली हैं और सिंगर के घर अभी से पार्टी की माहौल बन गया है।
नेहा ने अपनी फैमिली के साथ पार्टी करना शुरू कर दी है। सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नेहा अपने भाई टोनी कक्कड़, पति रोहनप्रीत सिंह और कुछ दोस्तों के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं। इस वीडियो को बैकग्राउंड में टोनी कक्कड़ का हाल ही में रिलीज़ हुआ सॉन्ग ‘तेरा सूट’ सुनाई दे रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि रोहन ने नेहा को अपनी गोदी में उठा रखा है और पूरे वीडियो में वो नेहा को गोदी मैं उठाकर ही मस्ती कर रहे हैं। सिंगर ने वीडियो शेयर करते हुए होली से जुड़ा ही एक कैप्शन भी लिखा है। सिंगर ने लिखा है, ‘मारू पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट!!! परिवार के साथ घर में होली से पहले की मस्ती’। नेहा का ये मस्तीभरा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि नेहा सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं। नेहा आए दिन अपने और अपने परिवार के फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो नेहा फिलहाल सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ जज कर रही हैं। हाल ही में इंडियन आइडल के स्टेज पर एक्ट्रेस नीतू पहुंची थीं जिन्हें नेहा को शादी के बाद शगुन दिया था। एक्ट्रेस का एक सॉन्ग ‘मरजानियां’ भी हाल ही में रिलीज़ हुआ है।
News Source – jagran.com