आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे कुछ ऐसी एक्ट्रेस की जिन्होंने दुःख सहने के बावजूद, शादी बचाए रखने के लिए अपने हसबैंड को ‘तलाक’ की जगह ‘सेकंड चांस’ या कहें एक और मौक़ा देना बेहतर समझा. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में…

नीतू कपूर : ख़बरों की मानें तो एक्ट्रेस नीतू कपूर भी अपने दिवंगत पति एक्टर ऋषि कपूर को एक समय छोड़ने का मन बना चुकी थीं. दरअसल, ऋषि जितना प्यार नीतू से करते थे उन्हें उतना ही प्यार उन्हें शराब से भी था. उनकी इसी लत से परेशान नीतू ने एक समय उन्हें छोड़ने का मन बना लिया था. हालांकि, उन्होंने ऐसा कभी किया नहीं.

ज़रीना वहाब : पूजा बेदी से लेकर कंगना रनौत के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए एक्टर आदित्य पंचोली को उनकी वाइफ ज़रीना ने ना सिर्फ माफ़ कर दिया था बल्कि उनके साथ मजबूती से खड़ी भी रहीं थीं.

सुनीता आहूजा : गोविंदा की वाइफ सुनीता भी एक समय गोविंदा और रानी मुखर्जी के अफेयर की ख़बरों से परेशान थीं. कहते हैं इन अफवाहों के चलते गोविंदा का घर टूटने की कगार पर था. हालांकि, इसके बाद सुनीता ने गोविंदा को कभी रानी के साथ फ़िल्में नहीं करने दीं या यूं कहें कि अपने हसबैंड को एक सेकंड चांस दिया ताकि उनकी शादी चलती रहे.

दीपशिखा नागपाल : टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल की पहली शादी एक्टर जीत उपेंद्र से हुई थी. हालांकि, दोनों ने 2007 में डिवोर्स ले लिया था, जिसके बाद दीपशिखा ने 2012 में एक्टर केशव अरोड़ा से शादी कर ली थी. दीपशिखा अपने दूसरे हसबैंड केशव के ऊपर यह आरोप लगा चुकी हैं कि वह उन्हें और उनके बच्चों को जान से मारना चाहते थे. ख़बरों की मानें तो यह दोनों डिवोर्स लेने वाले थे हालांकि, दीपशिखा ने शादी बचाए रखने के लिए केशव को एक और मौक़ा दिया जिसके बाद सबकुछ ठीक हो गया और इनकी शादी बच गई.

वीना मलिक : एक्ट्रेस वीना मालिक की शादी 2013 में दुबई के एक बिज़नसमैन असद खट्टक से हुई है. शादी के कुछ समय बाद ही वीना ने असद पर मारपीट समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. वीना, असद से तलाक लेना चाहती थीं लेकिन मौलाना तारिक जमील की समझाइश के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. आज वीना अपने पति असद के साथ राज़ी ख़ुशी रहती हैं.
Source – ABP Live