अक्सर देखा जाता है फिल्मों और टीवी सीरियल में दिखाई गई कई लव स्टोरी फैन्स के दिलों को छू जाती है. लेकिन ये भी सच है कि फिल्मों से ज्यादा कनेक्ट दर्शक टीवी सीरियल्स से करते हैं. उनमें दिखाया गया हर पहलू कही ना कही दर्शकों को अपने घर की कहानी से जोड़ता है. ऐसे ही कई शोज के कपल है जिन्होंने अपनी प्यार की अनोखी परिभाषा से दर्शकों के दिलों को जीता है. कई लव स्टोरी ने फैन्स को उन्हें पसंद करने पर मजबूर कर दिया है. आज हम आपको टीवी की उन्ही आइकॉनिक जोड़ियों से मिलवाने जा रहे हैं.
मानव और अर्चना – साल 2009 में टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला शो पवित्र रिश्ता में दो बहुत ही सिंपल लोगों की लव स्टोरी दिखाई गई थी. इन दोनों के गहरे प्यार को देखकर हर कोई ये चाहने लगा था कि उनका जीवनसाथी भी मानव और अर्चना जैसा ही हो. इस शो में मानव और अर्चना ने दर्शकों को जिंदगी में आने वाली मुसीबतों और दुखों के बीच भी प्यार को कैसे जिंदा रखा जाता है ये सिखाया था. ये ऑनस्क्रीन जोड़ी आज भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है.
देव औऱ सोनक्षी – टीवी शो ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के देव और सोनाक्षी ने दर्शकों को एक ऐसा सपना दिखाया था जिसे सभी अपनी लाइफ में पूरा करना चाहेंगे. शो में दोनों के प्यार और इमोशनल सीन्स ने दर्शकों को इस हद तक लुभाया कि वो उनके फैन बन गए थे. इस शो को दर्शकों का इतना प्यार मिला कि, अब ये अपने तीसरे सीजन के साथ बहुत जल्द टीवी पर वापस लौटने वाला है.
रमन और इशिता – इन दोनों की जोड़ी टीवी शो के इतिहास में सबसे अलग जोड़ी थी. दोनों की नोक-झोक, उनका एक-दूसरे के लिए प्यार, फैमिली के लिए फर्ज और मुश्किल वक्त में उनकी समझदारी सभी दर्शकों को बेहद पसंद आता था.
मिहिर और तुलसी – सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी के हिट शोज में से एक है. दर्शकों ने इस शो बहुत प्यार दिया था. शो में मिहिर बने अमर उपाध्याय / रोनित रॉय और तुलसी बनी स्मृति ईरानी को आज भी दर्शक याद रखते हैं. इस शो ने भारतीय टेलीविजन के इतिहास को बदल दिया और महिलाओं को हर चीज का केंद्र बना दिया.
पार्वती और ओम – कहानी घर घर की में शो में पार्वती (साक्षी तंवर) और ओम (किरण करमारकर) को पति-पत्नी के रूप में देखे गए थे. जो एक परिवार के लिए आदर्श जोड़ी थी. दोनों शो में अफने साथी के स्वाभिमान के लिए सीमाओं को पार कर अपने परिवार के मूल्यों की रक्षा करते हैं.
कशिश और सुजल – इस जोड़ी ने सीरियल कहीं तो होगा में एक-दूसरे के लिए जिस तरह का प्यार और समर्थन दिया था, उसने सभी को इमोशनल कर दिया था. शो में गाना ‘थोड़ा सा प्यार हुआ है’ इस जोड़ी और शो का पर्याय बन गया था.
प्रेरणा औऱ अनुराग – कसौटी ज़िंदगी की की प्रेरणा और अनुराग से हमें उनके शो का गाना ‘चाहत के सफर में’ याद आता है. जिसमें प्रेरणा अपना लाल दुपट्टा लहराती हुई नजर आती है. इस शो में प्रेरणा श्वेता तिवारी और अनुराग सीजेन खान बने थे. दोनों ने एक –दूसरे से बेइंतहा प्यार किया था. औऱ उस प्यार के लिए वो एक-दूसरे से दूर भी हो जाते हैं. इनकी लव स्टोरी ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी. यही वजह है कि, इस जोड़ी का का रोमांस आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है.
प्रिया और राम कपूर – एकता कपूर के शो, बड़े अच्छे लगते हैं ने दो अलग-अलग व्यक्तियों, प्रिया और राम की कहानी दिखाई थी. इसमें दोनों की मिलाकात 40 की उम्र के बाद होती है. कई लड़ाई-झगड़ों के बाद दोनों शादी कर लेते हैं.और फिर उन्हें एक-दूसरे से प्यार होता है. साक्षी तंवर और राम कपूर की दिलचस्प जोड़ी ने इसे अपने समय के सबसे लोकप्रिय शो में से एक बना दिया.
गुनीत सिक्का औऱ अंबर शर्मा – हाल ही में सोनी टीवी पर देखा गया ये मेरे डैड की दुल्हन शो प्यार की अलग मिसाल कायम करता है. इस शो ने ये साबित कर दिया था कि प्यार किसी उम्र का मोहताज नहीं है. इंसान किसी भी उम्र में अपना सच्चा प्यार पा सकता है. गुनीत अंबर की किराएदार से पत्नी तक का सफर कैसे तय करती है ये देखना सभी के लिए काफी दिलचस्प रहा था. शो में अबंर की बेटी उनके लिए गुनीत को पसंद करती है.
Source – ABP Live