Jamai Raja 2.0 Season 2 Teaser: निया शर्मा और Ravi Dubey के लिपलॉक से नहीं हटेंगी निगाहें, इस बार दिखेगा ‘पैशनेट लव’

Jamai Raja 2.0 Season 2 Teaser: निया शर्मा और रवि दुबे पिछले 2 महीने से गोवा में इस सीरीज की शूटिंग में व्यस्त थे। सेट से सामने आई तस्वीरों से साफ हो चुका था कि इस बार इनकी जोड़ी डबल धमाल मचाने वाली है।

जीटीवी के चर्चित सीरियल ‘जमाई राजा’ पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया था। इस सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में भी खूब धमाल मचाया था। मेकर्स ने इसे सीरीज के तौर पर दर्शकों के सामने लाने का फैसला लिया और लोगों ने इसे भी काफी पसंद किया। अब निया शर्मा (Nia Sharma) और रवि दुबे (Ravi Dubey) के इस सीरीज का नया पार्ट सामने आने वाला है। निया शर्मा और रवि दुबे बीते कुछ महीने से गोवा में ‘जमाई राजा 2.0 सीजन 2’ (Jamai Raja 2.0 Season 2) की शूटिंग में व्यस्त थे। अब इस सीरीज का टीजर भी सामने आ चुका है। सामने आए इस टीजर में निया और रवि के किरदार का पैशनेट प्यार साफ तौर पर देखने को मिल रहा है।

Source – Bollywood life

Leave a Reply

Your email address will not be published.