Isha Ambani के पीले लहंगे की खूबसूरती में डूब जाएंगे आप, किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए है परफेक्ट ऑप्शन

isha ambani

ईशा अंबानी की शादी हुए भले ही कुछ वक्त बीत गया हो, लेकिन देश भर की दुल्हनें आने वाले सालों तक प्रेरणा के लिए उनकी तस्वीरों को देखती रहेंगी. वहीं ईशा ने अपने हल्दी समारोह में पीले रंग के सब्यसाची लहंगे को चुना था. उन्होंने उदयपुर और मुंबई में हुए अपने शादी समारोह में कई सब्यसाची आउटफिट को पहना था.Isha Ambani के पीले लहंगे की खूबसूरती में डूब जाएंगे आप, किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए है परफेक्ट ऑप्शन

साथ ही अबू जानी संदीप खोसला और मनीष मल्होत्रा ​​​​जैसे डिजाइनर्स को भी उन्होंने अपनी शादी के आउटफिट डिजाइन करने का मौका दिया. उनकी हर तस्वीर में एक रॉयल लुक नज़र आया.Isha Ambani के पीले लहंगे की खूबसूरती में डूब जाएंगे आप, किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए है परफेक्ट ऑप्शन

यदि आपने ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी की तस्वीरें देखी होंगी तो आपको याद होगा कि उन्होंने अपने हल्दी समारोह के लिए, पीले रंग का सब्यसाची लहंगा चुना था, और उसके ऊपर एक मैचिंग ऑर्गेना दुपट्टा पेयर किया.Isha Ambani के पीले लहंगे की खूबसूरती में डूब जाएंगे आप, किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए है परफेक्ट ऑप्शन

उनके आउटफिट पर बारीक काम किया गया था. यदि आप उस तरह की दुल्हन हैं जो ऐसे आउटफिट्स की तलाश में हैं जिन्हें आप अपने खास दिन के बाद भी पहन सकती हैं, तो ईशा अंबानी जैसा लहंगा आपके लिए भी एक आदर्श पिक बन सकता है. इसके अलावा कोई भी इसे आसानी से अपने दोस्त के संगीत या मेहंदी पार्टी में भी पहन सकता है.Isha Ambani के पीले लहंगे की खूबसूरती में डूब जाएंगे आप, किसी भी हल्दी फंक्शन के लिए है परफेक्ट ऑप्शन

इसके अलावा ईशा अंबानी ने अपने सब्यसाची लहंगे को सफेद फूलों के झुमके और पूरी तरह से मोगरा फूलों से बने रानी हार के साथ पेयर किया था. इन तस्वीरों में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उन्होंनें अपनी सादगी से अपने इस लुक में चार चांद लगा दिए थे.

Source – ABP Live

Leave a Reply

Your email address will not be published.