Irani Basanti Dance Video: डांस वीडियो तो आपने खूब देखें होंगे पर ‘बसंती’ का डांस कितनी बार देखा है. अगर आप सोच रहे हैं कि बसंती तो बस शोले फिल्म में ही थी, तो ये डांस वीडियो आपकी सोच को बदल देगा. जी, लटके-झटके और अदाओं में ये बसंती किसी से कम नहीं.
वायरल हो रहा ये वीडियो ईरान का है. इसमें जो महिला डांस करती दिख रही है, वो भी ईरान की ही है. डांस जिस गाने पर हो रहा है वो शोले फिल्म का सदाबाहर गाना है, ‘जब तक है जान
महिला का डांस इतना जबरदस्त है कि लोग इसे जमकर पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो में फिल्म शोले जैसा सीन क्रिएट करने की कोशिश दिखती है. ईरानी महिला, हेमा मालिनी की तरह डांस कर रही है, पीछे से ‘जब तक है जान’ गाना चल रहा है. मजेदार बात तो ये है कि वीरू की तरह एक शख्स दरवाजे पर हाथ बंधे खड़ा दिख रहा है.
वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि खबर लिखे जाने तक इसे 159.5K views मिल चुके थे.
News Source – india.com