आईपीएल का 14वां सीजन शुरू होने को है, जिससे पहले सभी टीमों की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. दुनिया की इस सबसे अमीर टी20 लीग (IPL 2021) में चौकों-छक्कों की जमकर बरसात होती है. नजर डालते हैं आईपीएल के 13 सीजन तक, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों पर. इस लिस्ट में तीन तो कप्तान ही शुमार हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) भले ही एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है लेकिन उसके कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला हर सीजन में कमाल दिखाता है. विराट ने अब तक आईपीएल में 192 मैच खेले हैं और कुल 201 छक्के लगाए हैं. उनके नाम 5878 रन हैं.

रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक 200 आईपीएल मैचों में कुल 213 छक्के लगाए हैं. वह टॉप-5 की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में 5230 रन बना चुके हैं. (Instagram)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने इस लीग में अब तक 204 मैच खेले हैं और वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने अब तक 216 छक्के लगाए हैं. उनके नाम 182 पारियों में कुल 4632 रन हैं. (Instagram)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने आईपीएल में 169 ही मैच खेले हैं लेकिन उनके नाम 235 छक्के हैं. उन्होंने इस टी20 लीग की 156 पारियों में कुल 4849 रन अब तक बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.

वेस्टइंडीज के धुरंधर क्रिस (Chris Gayle) तो छक्के लगाने में मशहूर हैं, कोई गेंद उनके बल्ले पर पड़े तो वह उसे बाउंड्री पार भेजने में देर नहीं लगाते हैं. टॉप-5 की लिस्ट में सबसे कम मैच उन्होंने ही खेले हैं लेकिन सिक्स जड़ने के मामले में वह टॉपर हैं. उन्होंने अब तक 131 पारियों में कुल 349 छक्के जड़े हैं यानि दूसरे नंबर के डिविलियर्स से 100 से भी ज्यादा सिक्स गेल लगा चुके हैं. (Instagram)
Source – News 18