India vs Sri Lanka: भारत ने जीता पहला वनडे, धवन और किशन ने खेली मैच विनिंग पारियां

India VS Sri Lanka

Sri Lanka vs India: टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे कप्तान शिखर धवन और डेब्यू मैन इशान किशन. धवन ने नाबाद 86 और किशन ने 59 रनों की पारी खेली.

Sri Lanka vs India 1st ODI: भारतीय क्रिकेट टीम ने आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है. 

मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 262 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 36.4 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए कप्तान शिखर धवन ने 95 गेंदो में नाबाद 86 रनों की पारी खेली. इसके अलावा इशान किशन ने 59 और पृथ्वी शॉ ने 43 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव अंत में 31 रन बनाकर नाबाद रहे.

धवन ने जड़ी 33वीं फिफ्टी 

धवन ने 86 रनों की अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में 6000 रनों का अंकड़ा भी पार कर लिया. धवन ने सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचडर्स और इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ा है.https://imasdk.googleapis.com/js/core/bridge3.471.1_en.html#goog_640252741Ad ends in 17s

धवन ने 140 पारी में 6 हजार वनडे रन पूरे किए हैं जबकि रिचडर्स और रूट ने ऐसा करने के लिए 141 पारियों का सहारा लिया. सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है. अमला ने महज़ 123 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है. दूसरे नंबर पर भारत के रन मशीन विराट कोहली (136 पारी) और तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (139 पारी) हैं. 

इशान किशन ने डेब्यू मैच में जड़ा अर्धशतक

विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 33 गेंदो में अर्धशतक जड़ा. वह भारत के लिए डेब्यू मैच में दूसरे सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए. उन्होंने आठ चौको और दो छक्को की बदौलत 42 गेंदो में 59 रन बनाए. 

वहीं श्रीलंका की तरफ से चमीका करुणारत्ने ने 35 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा नाबाद 43 रन बनाए. श्रीलंका की पारी में कप्तान दसुन शनाका ने 39, चरीथ असालंका ने 38, अविष्का फर्नाडो ने 32, मिनोद भानुका ने 27, भानुका राजपक्षा ने 24, धनंजय डी सिल्वा ने 14, वनिंदु हसारंगा ने आठ, इसुरु उदाना ने आठ और दुश्मंथा चमीरा ने 13 रन बनाए. भारत की ओर से दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए जबकि हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या को एक-एक विकेट मिला. 

पृथ्वी शॉ ने दिलाई तेज़ शुरुआत

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने पृथ्वी शॉ (43 रन, 24 गेंद, 9 चौके), कप्तान शिखर धवन (नाबाद 86 रन, 95 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का), डेब्यू कर रहे ईशान किशन (59 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के), मनीष पांडेय (25 रन, 40 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) और डेब्यूटेंट सूर्यकुमार यादव (नाबाद 31 रन, 20 गेंद, 5 चौका) की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर 36.4 ओवरों में तीन विकेट पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रीलंका की ओर से धनंजय सिल्वा ने दो विकेट लिए. दूसरा वनडे 20 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा. 

Source – ABP Live

Leave a Reply

Your email address will not be published.