Ind vs Eng: चेतेश्‍वर पुजारा ने जड़ा दोहरा शतक, विराट कोहली रहे फिसड्डी, मोटेरा स्‍टेडियम में ऐसा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में 24 फरवरी को भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोटेरा स्टेडियम में एक मैच खेला है. यह मुकाबला उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेला था. कोहली ने इस मुकाबले में कुल 33 रन बनाए थे. कोहली ने पहली पारी में 19 और दूसरी पारी में नाबाद 14 रन बनाए थे.

Cheteshwar Pujara says IPL cannot trouble for England tour preperation

टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अहमदाबाद में अब तक केवल एक ही मुकाबला खेला है. हालांकि यह मुकाबला उनके लिए काफी यादगार रहा था. उन्होंने इंग्लैड के खिलाफ मैच की पहली पारी में नाबाद 206 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने उन्होंने नाबाद 41 रन बनाए थे.

ravichandran ashwin creates history take a wicket on the first ball of a Test inning india vs england chennai test

भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन भी इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में मोटेरा स्टेडियम में खेले गए मैच में उतरे थे. उन्होंने इस मुकाबले में तीन विकेट हासिल किए थे. अश्विन ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में केवल एक ही विकेट हासिल किया था. वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी में 23 भी बनाए थे.

Ishant Sharma Chennai Pti

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. यह मैच भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच है. वह भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बन गए है.

Ishant Sharma Chennai Pti

इन चारों खिलाड़ियों के अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी अब तक मोटेरा स्टेडियम में नहीं खेला है. टीम के दिग्गज अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल मोहम्मद सिराज से युवा खिलाड़ी पहली बार इस स्टेडियम में खेलने उतरेंगे

Source – TV 9 Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published.