फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा को हाल ही में पैपराजी ने वर्कआउट के बाद स्पॉट किया. उनकी इस दौरान की कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हमेशा की तरह इस बार भी मलाइका का ये लुक फैंस के होश उड़ा रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान मलाइका अरोड़ा के चेहरे पर मास्क और हाथ में पानी की बोतल दिखाई दे रही थी. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही जैसे ही मलाइका गाड़ी में बैठने के लिए पलटी तो उनकी टोन्ट बॉडी पर हर किसी की नजरे ही थम गईं. (Photo Credit: Manav Manglani)
फैंस को मलाइका अरोड़ा का ये डेयरिंग अंदाज काफी पसंद आ रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
मलाइका 47 साल की हैं लेकिन उन्हे देखकर शायद ही कोई उनकी उम्र का अंदाजा लगा सकता है. मलाइका लाइफ में एक रूटीन फॉलो करती हैं यही कारण है कि वो इतनी फिट हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इंस्टाग्राम पर मलाइका का ये अंदाज फैंस को खासा पसंद आ रहा है. (Photo Credit: Manav Manglani)
हर रोज मलाइका का लुक्स का सभी को काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
Source – ABP Live