Haseen Dilruba: अपनी आने वाली फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ में दिए गए इंटीमेट सीन को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कई बड़े खुलासे किए है. उन्होंने बताया कि मेरे दोनों कोस्टार्स उन वक्त मुझसे काफी डरे हुए रहते थे.
तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म हसीन दिलरूबा शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. फिल्म को लेकर एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कई दिलचस्प खुलासे किए हैं. तापसी पन्नू ने फिल्म की मेकिंग को लेकर बात करते हुए बताया कि विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन उनके साथ अंतरंग सीन फिल्माते वक्त खासे डरे हुए थे. इसी के साथ तापसी ने फिल्म से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी शेयर की हैं.
किसिंग सीन में दोनों कोएक्टर डरे हुए थे-तापसी
एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू ने बताया कि शायद मेरी इमेज ही कुछ ऐसी है कि वो दोनों अंतरंग सीन्स को फिल्माते वक्त काफी डरे हुए थे. मैंने काफी कोशिश की सीन्स को सहज करने की, लेकिन वो दोनों काफी डरे हुए दिख रहे थे. शायद सोच रहे थे कि पता नहीं ये क्या करेगी हमारे साथ. शायद ये मेरी इमेज जैसी बनी हुई है उसकी वजह से था या फिर कुछ और लेकिन मैं विनिल के पास जाती थी और शिकायत करती थी.

पार्टनर से परमिशन की जरूरत नहीं-तापसी
वहीं इंटीमेट सीन्स को लेकर पार्टनर को बताने के सवाल पर तापसी पन्नू ने कहा कि नहीं मैं इस बारे में अपने पार्टनर के साथ बात नहीं करती हूं, ये मेरी प्रोफेशनल लाइफ है. और मैं इसे अपनी पर्सनल लाइफ से बहुत-बहुत दूर रखती हूं. मुझे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए अपने लाइफ पार्टनर से परमिशन लेने की जरूरत नहीं है.
पत्नी पढ़ती हैं स्क्रिप्ट- विक्रांत मैसी
इसे लेकर विक्रांत मैसी ने कहा कि कई बार मेरी पत्नी स्क्रिप्ट पढ़ती हैं और इंटीमेट सीन्स को लेकर पूछती हैं. लेकिन मैं उनसे इस बारे में कुछ ज्यादा चीजें डिस्कस नहीं करता हूं. उधर इस मुद्दे को लेकर हर्षवर्धन राणे ने कहा कि ऐसी स्क्रिप्ट मेरे लिए कॉमन हैं, और मैं इंटीमेट सीन्स की अहमियत समझता हूं.
Source – ABP Live