Charu Asopa-Rajeev Sen Baby: बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन के घर एक बार फिर से किलकारियां गूंज उठी हैं. दरअसल, सुष्मिता सेन की भाभी और टेलीविजन अभिनेत्री चारू असोपा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है.
ये गुड न्यूज़ सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ शेयर की है. राजीव ने नवजात बेटी के साथ अस्पताल से सबसे पहली तस्वीर शेयर की हैं.
इसके साथ ही राजीव ने पत्नी चारू को प्यार करते ये तस्वीर भी शेयर है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए राजीव ने बताया है उनकी बेटी और चारू दोनो स्वस्थ हैं.
ये राजीव और चारू की बेटी के साथ पहली फैमिली फोटो है. फैंस उनकी इस तस्वीर पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.
राजीव और चारू अपनी कैमिस्ट्री और खूबसूरत रिश्ते के लिए छाए रहते हैं.urn:uuid:80252968-c360-68b2-23bd-68b2c3608025
बता दें कि सुष्मिता अपनी भाभी चारू के बेहद क्लोज हैं और एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त भी हैं.
सभी तस्वीरें इ्ंस्टाग्राम से ली गई हैं.
Source – ABP Live