बात आज कुछ ऐसे बॉलीवुड स्टार्स की जो बड़े पर्दे पर साथ नज़र आए थे. दर्शकों को इन स्टार्स की केमिस्ट्री भी खूब पसंद आई और इसी बीच इन्हें आपस में ना जाने कब एक दूसरे से प्यार हो गया और बात शादी तक पहुंच गई. इन स्टार्स में सैफ अली खान – करीना कपूर से लेकर रितेश देशमुख और जेनेलिया जैसी सेलिब्रिटीज शामिल हैं जिन्हें अपनी ही फिल्म के सेट्स पर प्यार हुआ और आगे चलकर इन स्टार्स ने शादी कर ली थी. आइए जानते हैं 5 ऐसे ही सेलिब्रिटीज के बारे में…
सैफ अली खान – करीना कपूर : बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज का जिक्र होते ही सैफ-करीना का नाम सबसे ऊपर आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना जब छोटी थीं तब अपनी बहन करिश्माऔर सैफ की फिल्म के सेट्स पर शूटिंग देखने जाया करती थीं. करीना के अनुसार सैफ एक जेंटलमैन की तरह उनसे व्यवहार करते थे. सैफ-करीना की असल लव स्टोरी फिल्म ‘टशन’ के सेट्स से शुरू हुई थी और 16 अक्टूबर 2012 को इन्होंने शादी कर ली थी.
अभिषेक बच्चन – ऐश्वर्या राय : ‘गुरु’, ‘उमराव जान’ और ‘धूम 2’ जैसी फिल्मों में काम करते-करते ना जाने कब अभिषेक और ऐश्वर्या को एक दूजे से प्यार हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2007 में अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय को पहली बार प्रपोज किया था.
काजोल – अजय देवगन : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ‘हलचल’ के सेट्स पर सबसे पहली बार काजोल और अजय देवगन की आखें चार हुईं थीं. यह साल 1995 की बात है कहते हैं कि पूरे चार साल एक दूसरे को डेट करने के बाद अजय देवगन और काजोल ने साल 1999 में शादी कर ली थी.
रितेश देशमुख – जेनेलिया डिसूजा : सेलिब्रिटी कपल रितेश और जेनेलिया की शादी भी किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रितेश और जेनेलिया फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे को दिल दे बैठे थे. कहते हैं कि यह दोनों ही स्टार्स लगभग 9 सालों तक सीरियस रिलेशन में रहे जिसके बाद इन्होंने शादी कर ली थी.
Source – ABP Live