Bigg Boss 14 star Eijaz Khan and Pavitra Punia are planning to have a live-in relationship: बिग बॉस 14 में एक दूसरे को दिल दे बैठे पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने बिना शादी के ही एक दूसरे के साथ रहने का मन बना लिया है। इस बारे में करीबी सूत्र ने बॉलीवुड लाइफ को एक्सक्लूसिव जानकारी दी है।
Bigg Boss 14 star Eijaz Khan and Pavitra Punia are planning to have a live-in relationship: टीवी की दुनिया के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कपल बने एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) अक्सर ही अपनी रोमांटिक आउटिंग्स के चलते मीडिया की नजरों में छाए रहते हैं। ये कपल एक दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देता। पवित्रा पुनिया और एजाज खान जमाने के सामने खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। हालांकि जब घर में पवित्रा पुनिया और एजाज खान ने एंट्री की थी तो ये एक दूसरे को खास पसंद नहीं करते थे। एजाज खान ने पहले दिन से ही साफ कर दिया था कि वो घर में प्यार का एंगल बनाने के लिए नहीं आए हैं। उन्हें अपनी जिंदगी में कोई चाहिए भी नहीं। दूसरी तरफ, पवित्रा पुनिया ने शुरू से ही कहा था कि अगर उन्हें कोई अच्छा इंसान मिलता है तो वो अफेयर की सोच सकती हैं।
इसके बाद बिग बॉस 14 के घर में इन दोनों के बीच काफी लड़ाईयां भी देखने को मिलीं। हालांकि बाद में ये दोनों एक दूसरे के करीब आ गए और इनमें प्यार पनपता दिखा। घर में ही एजाज खान ने नेशनल टीवी पर ‘नागिन’ एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया के लिए अपने प्यार का इजहार भी किया था।
बिग बॉस 14 के खत्म होने के बाद भी ये कपल अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहता है। एजाज खान ने कहा है कि वो पवित्रा पुनिया संग शादी करना चाहते हैं। एक्ट्रेस ने भी शादी के लिए मंजूरी दे दी है। इस बीच बॉलीवुड लाइफ को एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है ये कि कपल शादी से पहले ही एक साथ रहने की तैयारी में हैं। जी हां, एक करीबी सूत्र ने कहा है कि पवित्रा पुनिया और एजाज खान शादी से पहले ही साथ रहने की प्लानिंग में है। इसकी वजह ये है कि ये दोनों एक दूसरे को शादी से पहले पूरा वक्त देना चाहते हैं और एक दूसरे को अच्छे से समझना चाहते है।
सूत्र ने कहा, ‘एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक दूसरे के प्यार में पूरी तरह गिरफ्तार हैं। हालांकि वो दोनों इसे आराम से आगे बढ़ाना चाहते हैं और अपने रिश्ते को पूरी तरह पनपने देना चाहते हैं। वो एक दूसरे को और थोड़ा वक्त देना चाहते हैं और एक दूसरे को और अच्छे से समझना चाहते हैं। इसलिए साथ रहने की तैयारी में हैं। इससे वो एक दूसरे के और बेहतर समझ पाएंगे।’ इस बारे में और ज्यादा बात करने पर सूत्र ने कहा, ‘एजाज खान और पवित्रा पुनिया एक साथ अगले महीने तक शिफ्ट हो सकते हैं। दोनों लव बर्ड्स अपना घर एक साथ शेयर करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
याद दिला दें कि इससे पहले एजाज खान ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था, ‘अभी बहुत पापड़ बेलने हैं शादी के लिए। शादी इंशाअल्लाह होगी और सही वक्त पर होगी। हम अपनी उंगलियां क्रॉस करके बैठे हुए हैं। अगर सब कुछ उम्मीद के मुताबिक हुआ तो पवित्रा और मैं इस साल के अंत तक शादी कर लेंगे। अभी हमारे घरवाले बहुत फैले हुए हैं। पहले उन्हें समेट लें फिर हम शादी के बारे में सोचेंगे।’ जबकि पवित्रा ने कहा था, ‘चीजें बहुत जल्दी होंगी। हम अपना भविष्य नहीं बता सकते। मगर हम भविष्य के लिए उम्मीद और प्रार्थना कर सकते हैं।
News Source – Bollywoodlife