वीडियो में दिख रही है दुल्हन. वो हाथों में फूल लिए सहेलियों संग आगे बढ़ रही है.
Dulhan Ka Mast Video: शादियों का सीजन चल रहा है. कोरोना काल में भी जमकर शादियां हुईं. इन शादियों से ऐसे-ऐसे वीडियोज सामने आए जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे. ये वीडियो देख लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं है.
वीडियो में दिख रही है दुल्हन. वो हाथों में फूल लिए सहेलियों संग आगे बढ़ रही है. पर कहानी में ट्विस्ट आता है जब वो आगे जाकर दूल्हे के पास पहुंचती है.
पहली बार दूल्हे से रूबरू हो रही दुल्हन जैसे ही उसका चेहरा देखती है तो हाथ में थामे फूल उसके मुंह पर दे मारती है. जैसे चांटा मार रही हो.
वीडियो के बैकग्राउंड में गाना भी चल रहा है, जो इस वाक्ये को और दिलचस्प बना देता है.
इसे सोशल मीडिया पर official_niranjanm87 अकाउंट से शेयर किया गया है.
वीडियो इतना जबरदस्त है कि लोग इसे एक नहीं कई-कई बार देख रहे हैं और जमकर हंस रहे हैं. कोरोना काल में इस तरह के वीडियो लोगों की मौज-मस्ती की वजह बन जाते हैं.
Source – india.com