कबीर बेदी ने अपनी किताब ‘स्टोरीज आई मस्ट टेल: द इमोशनल जर्नी ऑफ एन एक्टर’ में अपने दिल का हाल बयां किया है. इस बुक में कबीर ने अपनी निजी जिंदगी के कई राज खोले हैं. इसमें उन्होंने परवीन बाबी के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी खुलकर बात की है.
कई हिट हिंदी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कबीर बेदी के अपनी जिंदगी में कई महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं. बता दें कि कबीर अभी तक चार बार शादी कर चुके हैं.
अपनी किताब में कबीर बेदी ने अपनी पूर्व पत्नी स्वर्गीय प्रोतिमा बेदी के साथ अपने संबंधों के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि, हमारी शादी शुरू में बहुत अच्छी थी. लेकिन बाद में मुझे उनके साथ वो प्यार महसूस नहीं हुआ जो मैं चाहता था.
दो शादियों के नाकाम होने के बाद कबीर बेदी को प्यार हुआ टीवी और रेडियो जोकी निक्की बेदी से. वो कबीर की तीसरी पत्नी बनीं. लेकिन उनके साथ भी कबीर रिश्ता नहीं निभा पाए और साल 2005 में दोनों ने तलाक ले लिया. फिर 70 साल की उम्र में कबीर बेदी ने परवीन दुसांज से शादी की. दोनों की उम्र में 29 साल का अंतर था. दिलचस्प बात ये है कि परवीन कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से छोटी हैं.
कबीर ने इस किताब में ये भी खुलासा किया है कि वो अकेला, खाली और उदास महसूस कर रहे थे और उस वक्त परवीन बॉबी थीं जिन्होंने उनके जीवन के खालीपन को भरा था.
Source – ABP Live