आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात दी. चेन्नई ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 136 रन ही बना सकी. आईपीएल 2021 में चेन्नई की यह कुल छठी जीत है. आठ मैचों में 12 अंकों के साथ धोनी की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पावर प्ले में चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 24 रन था. चेन्नई के लिए जीत और हार का अंतर पैदा किया टीम के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने. गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. यूएई में गायकवाड़ का यह लगातार चौथा अर्धशतक है. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और चार छक्के लगाए. https://64c6d1040eafb6a63f299707af78ffad.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html
सिर्फ 24 रनों पर चार विकेट गिरने के बाद ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की. ये साझेदारी इस मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई.17वें ओवर में जडेजा 26 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 33 गेंदो की अपनी पारी में एक चौका लगाया.
जडेजा के आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी के लिए सीएसके के स्टार ऑलराउंडर आए. ब्रावो ने क्रीज पर मौजूद गायकवाड़ के साथ 39 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. एक समय सीएसके के लिए 150 के स्कोर तक पहुंचना नामुमकिन नजर आ रहा था लेकिन ये ब्रावो की आतिशी बल्लेबाजी का जोर था कि टीम ने अंत में तेजी से रन बटोरें. ब्रावो ने सिर्फ आठ गेंदो में तीन छ्क्कों की बदौलत 23 रन बनाए.
चेन्नई के लिए ड्वेन ब्रावो ने इसके बाद कमाल की गेंदबाजी भी की. मैच के अंतिम पलों में उन्होंने एक बार फिर अपनी सटीक यॉर्कर्स से मुंबई के निचले क्रम को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके.
दीपक चाहर ने भी कल मुंबई को शुरुआती झटके देकर बैकफुट पर डाल दिया. चाहर ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में महज 19 रन देकर दो सफलता भी हासिल की. इसके अलावा ऑलराउंडर मोईन अली ने भी कल के मैच में अच्छी गेंदबाजी की.
Source – ABP Live