भारती सिंह आज ग्लैमर की दुनिया में कॉमेडी क्वीन के नाम जानी जाती है. भारती की कॉमेडी उनकी स्माइल और कोस्टार के साथ नोक-झोक हर एक चीज के फैन दीवाने हैं. टीवी शो को होस्ट करना हो या फिर किसी कॉमेडी शो का हिस्सा बनाना हो सबकी पसंद भारती ही है. भारती के आज लाखों फैन्स है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हजारों मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. …..
भारती ने जब कॉमेडी में अपना करियर बनाने की सोची थी तो उनकी फैमिली के पास कुछ भी नहीं था. हालात इतने खराब थे कि उनके परिवार के पास खाने के लिए दो वक्त की रोटी भी नहीं थी. लेकिन उनकी जिंदगी में आए एक मौके ने मानों उनकी दुनिया ही बदल दी. (फोटो – सोशल मीडिया)
ये मौका था द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का. जो टीवी का सबसे अलग शो था. इस शो ने भारती को नई पहचान दी और उनके फैमिली की खुशियां भी लौट आईं. इससे पहले वो बहुत ही दुख भरी जिंदगी जी रही थीं जिसका जिक्र आते ही आज भी भारती की आंखें नम हो जाती है. (फोटो – सोशल मीडिया)
इस शो को दर्शकों ने इतना पसंद किया कि, भारती की पॉपुलैरिटी वक्त के साथ लगातार बढ़ती ही गई. इसके बाद उन्हें कॉमेडी सर्कस में काम करने का मौका मिला. उस मौके का भारती ने भरपूर फायदा उठाया. (फोटो – सोशल मीडिया)
इसके बाद वो परिवार के साथ मुंबई आ गईं और एक के बाद एक शो से जुड़ने का कारवां चलता गया. उनके पंच पर दुनिया हंसती गई और उन्हें मिल गया लाफ्टर क्वीन का ताज. आज भारती छोटे पर्दे पर हर जगह छाई रहती हैं. वो रियलिटी शो होस्ट करती हैं, कई कॉमेडी शोज का हिस्सा हैं, वो फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)https://103216ad406ffe7644af36d7f5c8498c.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html
आपको जानकर खुशी होगी कि, कभी पूरे परिवार के साथ एक कमरे में रहने वालीं भारती आज करोड़ों के घर की मालकिन हैं. इतना ही नहीं भारती के पास कई महंगी गाड़ियों भी हैं. लेकिन सफलता की उंचाईयों पर पहुंचकर भी भारती कभी अपना पुराना समय नहीं भूली हैं. आज भले ही वो अर्श पर बैठी हों लेकिन उनके पैर फर्श पर ही टिके हैं.
Source – ABP Live