एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला सबसे क्यूट मैरिड कपल में से एक हैं. जब भी दोनों एक साथ दिखाई देते हैं तो ऐसा लगता है जैसे वो इस जन्म में एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. रियलिटी शो में कपल के प्यार को देख कर कई लोगों को लगा कि शो में कपल सिर्फ नकली प्यार का दिखावा कर रहे हैं. हालांकि इन दोनों ने यह साबित कर दिया कि उनका प्यार सच्चा था है और रहेगा.
युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने कई सारी कंट्रोवर्सी में रहने के बाद सबकुछ भुलाकर शादी की थी. दोनों की शादी एक सफल शादी रही है. कई विवादों का युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने एक साथ सामना किया और पहले से ज्यादा मजबूत होकर सामने आए. आपको बता दें, युविका चौधरी और प्रिंस नरूला पहली बार बिग बॉस सीजन 9 में मिले थे.
सलमान खान के इस शो में दोनों ने एक साथ भाग लिया था. जैसे ही युविका चौधरी और प्रिंस नरूला ने एक-दूसरे से बात करना शुरू किया. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी को बिग बॉस 9 के घर के अंदर प्रपोज किया था.
बिग बॉस 9 के घर से जब युविका चौधरी बेघर हो गईं तब प्रिंस नरूला का दिल टूट गया था, लेकिन प्रिंस ने उन्हें रियलिटी शो के बाहर आने के बाद साथ रहने का वादा किया था. आपको बता दें, जैसे ही युविका चौधरी सीरीज से बेघर हुईं थी. प्रिंस नरूला को एक दूसरी को-कंटेस्टेंट नोरा फतेही के साथ फर्लट करते देखा गया था.हालांकि जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने गलती की है और उनसे माफी मांगी.
बिग बॉस 9 जीतने के बाद प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी से माफी मांगी और उनके प्रति वफादार रहने का वादा किया था. प्रिंस नरूला ने बिग बॉस 9 के घर से बाहर आने के बाद सबके सामने उन्हें फिर प्रपोज किया और युविका चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंध गए. दोनों सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए नटखट अंदाज में रील बनाकर शेयर करते रहते हैं.
Source – ABP Live