Shubhangi Atre- बात करते हैं शो में ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे की. शुभांगी एक एपिसोड के लिए शो के मेकर्स से 40 हजार रुपये की फीस लेती हैं.

Rohitash Gaud- अब बात करते हैं ‘तिवारी जी’ की यानी रोहिताश गौड़ की. फीस के मामले में ये अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी ‘अंगूरी’ से आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहिताश एक एपिसोड के 60 हजार रुपये लेते हैं.

Aasif Sheikh- वहीं ‘विभूति नारायण मिश्रा’ का रोल निभाने वाले एक्टर आसिफ शेख एक दिन के 70 हजार रुपये लेते हैं. आपको बता दें कि ये सीरियल साल 2015 से चल रहा है और तभी से आसिफ इस शो का हिस्सा बने हुए हैं.

Yogesh Tripathi- ‘हप्पू सिंह’ के किरदार को लोगों ने इतना प्यार दिया कि मेकर्स ने उनके नाम से एक अलग शो ही बना डाला. गुदगुदाने वाले इस किरदार को निभाने वाले एक्टर योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड के 35 हजार रुपये चार्ज करते हैं.

Akshay Patil- अंत में बात करते हैं ‘पेलू रिक्शा वाले’ का किरदार निभाने वाले अक्षय पाटिल की, जो बिना एक भी शब्द बोले शो के जरिए तगड़ी कमाई करते हैं. अक्षय हर एपिसोड के 15 हजार रुपए बतौर फीस लेते हैं.