बाहुबली सीरीज की ओरिजनल च्वाइस देखकर खुली रह जाएंगी आपकी आंखें
डायरेक्टर राजामौली की बाहुबली सीरीज भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्म सीरीज है। इस सीरीज ने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब तहलका मचाया था। बाहुबली सीरीज में काम करने वाले सभी कलाकारों के स्टारडम में जबरदस्त इजाफा हुआ है लेकिन क्या आप जानते हैं बाहुबली के लिए राजामौली ओरिजनली किन-किन स्टार्स को लेना चाहते थे? आइए आपको बताते हैं…
Image credit: Google.com
बाहुबली बनने वाले थे Hrithik Roshan
खबरों की मानें तो राजामौली बाहुबली के किरदार में ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे। ऋतिक रोशन फिल्म के लिए सालों लम्बा वक्त नहीं देना चाहते थे, जिस कारण उन्होंने बाहुबली को छोड़ने का फैसला किया था।
Image credit: Google.com
भल्लालदेव का किरदार John Abraham को हुआ ऑफर
बताया जाता है कि राजामौली बाहुबली को बॉलीवुड स्टार्स के साथ बनाना चाहते थे। उन्होंने भल्लालदेव का किरदार जॉन अब्राहम को ऑफर किया था। हालांकि एक्टर ने इस किरदार को ठुकरा दिया।
Image credit: Google.com
सोनम कपूर बनने वाली थीं बाहुबली की हीरोइन
अदाकारा सोनम कपूर ने नेहा धूपिया के पॉडकास्ट पर बताया था कि उन्हें बाहुबली का ऑफर आया था। हालांकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि उन्हें कौन सा किरदार ऑफर हुआ था।
Image credit: Google.com
कटप्पा के किरदार में दिखते मोहनलाल
खबरों की मानें तो कटप्पा का किरदार सबसे पहले मोहनलाल को ऑफर हुआ था। हालांकि बाद में इसे सत्यराज ने निभाया और दर्शकों के चहीते बन गए।
Image credit: Google.com
श्रीदेवी बनती माता शिवगामी
बाहुबली में शिवगामी देवी का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णनन को काफी तारीफें मिली थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह किरदार सबसे पहले श्रीदेवी को ऑफर हुआ था।
Source – bollywoodlife