बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से तलाक लेने की घोषणा की है. लेकिन एक वक्त था आमिर किरण के साथ एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते थे. दोनों अक्सर साथ नजर आते थे फिर चाहे वो किसी फिल्म का प्रमोशन हो या कोई फैमिली फंक्शन….आज हम आपको इस रिपोर्ट में दोनों के साथ बिताए कुछ यादगार पलों से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिसमें दोनों की शानदार केमिस्ट्री भी आपको देखने को मिलेगी…….
इस फोटो को आमिर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. जिसमें आमिर और किरण महाराष्ट्रियन लुक में दिख रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए आमिर खान ने लिखा था – दुनिया में सबसे क्यूट…माजी बायको.
आमिर खान के बर्थडे सेलिब्रेशन में किरण उनके साथ नजर आई थी. ये तस्वीरें काफी वायरल हुई थी.
बता दें कि आमिर ने अपने बर्थडे के दिन अपने मुंबई के बांद्रा वाले घर पर सभी मीडिया कर्मियों को बुलाया और केक काटा था. इस दौरान आमिर ने किरण राव को केक खिलाने के बाद किस भी किया था. दोनों का ये लिपलॉक काफी चर्चा में रहा था.
एक अवार्ड फंक्शन के दौरान भी दोनों खुलेआम एक-दूसरे को किस करते हुए नजर आए थे.
आमिर और किरण की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प हैं. हर कोई इनकी जोड़ी को पसंद करता है. एक बार ये दोनों करण जौहर के शो कॉफी विद करण में पहुंचे थे. जहां दोनों प्यार की मिसाल देते हुए किस करते हुए नजर आए थे.
अपनी एनिवर्सरी पर आमिर एक बार किरण के लिए रोमांटिक अंदाज में गाना गाते हुए भी नजर आए थे. दोनों का ये वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
आमिर बॉलीवुड की हर शादी में किरण के साथ ही पहुंचते हैं. और मीडिया को काफी पोज भी देते हैं.
ईद के मौके पर भी ये दोनों घर से बाहर आकर सभी को साथ में बधाई देते थे.
गौरतलब है कि रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर खान ने साल 2005 में किरण राव से शादी की. किरण राव बॉलीवुड की जानी-मानी निर्माता-निर्देशक होने के साथ-साथ एक राइटर भी हैं.
Source – ABP Live