83 प्रीमियर नाइट में Ranveer Singh ने Deepika Padukone पर लुटाया प्यार, Kapil Dev संग कर दिया ‘लिप-लॉक’, देखें फोटोज

Ranveer Singh

Ranveer Singh की फिल्म 83 के प्रीमियर में पहुंचे सितारे

बॉलीवुड फिल्म स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 83 का ग्रैंड प्रीमियर बीती रात मुंबई में रखा गया। जहां फिल्म जगत के कई सितारे और 1983 वर्ल्ड कप की क्रिकेट टीम भी पहुंची। इस दौरान रणवीर सिंह की मेहमानवाजी पर हर किसी की नजरें ठहर गईं। यहां देखें फोटोज।

Viral Bhayani

Viral Bhayani

दिग्गज क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड कप के हीरो कपिल देव अपनी इस बायोपिक फिल्म के प्रीमियर में पत्नी रोमी भाटिया संग पहुंचे थे।

सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल ने भी मारी एंट्री

सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल ने भी मारी एंट्री

1983 कप के हीरो सुनील गावस्कर और संदीप पाटिल ने भी रणवीर सिंह की फिल्म 83 के प्रीमियर में ग्रैंड एंट्री मारी

Ranveer Singh ने पूरी क्रिकेट टीम संग क्लिक करवाई फोटो

Ranveer Singh ने पूरी क्रिकेट टीम संग क्लिक करवाई फोटो

फिल्म 83 के प्रीमियर में 1983 वर्ल्ड कप की पूरी टीम पहुंची थी। जिसने सुनहरे पर्दे पर अपना अतीत फिर से जिया। 

बीवी- बच्चों संग पहुंचे निर्देशक कबीर खान

बीवी- बच्चों संग पहुंचे निर्देशक कबीर खान

रणवीर सिंह स्टारर अपनी इस मचअवेटेड फिल्म के प्रीमियर पर निर्देशक कबीर खान भी पहुंचे थे।

मम्मी-पापा और बहन को भी लेकर आए Ranveer Singh

मम्मी-पापा और बहन को भी लेकर आए Ranveer Singh

प्रीमियर नाइट में फिल्म स्टार रणवीर सिंह अपने मम्मी-पापा और बहन को भी लेकर पहुंचे थे।

अच्छे दामाद की तरह Ranveer Singh ने सास-ससुर का भी किया वेलकम

अच्छे दामाद की तरह Ranveer Singh ने सास-ससुर का भी किया वेलकम

इस मौके पर अदाकारा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने मम्मी-पापा और बहन को साथ लेकर पहुंची थी। जहां रणवीर सिंह ने सास-ससुर के साथ भी तस्वीर क्लिक करवाई।

Ranveer Singh के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन में पहुंची Deepika Padukone

Ranveer Singh के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन में पहुंची Deepika Padukone

फिल्म स्टार रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण इस दौरान अपनी फिल्म 83 के प्रमोशन के लिए पहुंची। अदाकार इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया का किरदार निभा रही हैं।

पत्नी Deepika Padukone संग रोमांटिक हुए Ranveer Singh

पत्नी Deepika Padukone संग रोमांटिक हुए Ranveer Singh

फिल्म स्टार रणवीर सिंह फिल्म 83 के प्रीमियर में अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ पहुंचे थे। जहां दोनों स्टेज पर रोमांटिक होते दिखे।

कपिल देव को किस कर बैठे Ranveer Singh ?

कपिल देव को किस कर बैठे Ranveer Singh ?

इस प्रीमियर इवेंट पर रणवीर सिंह की एक बेहद ऑक्वर्ड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें रणवीर सिंह कपिल देव के साथ लिप-लॉक करते दिख रहे हैं।

Source – bollywoodlife

Leave a Reply

Your email address will not be published.