मुंबई. कोरोना की वजह से हर कोई दहशत में जिंदगी गुजार रहा है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं और कई तो दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे हुए हैं। इसी बीच जहां बॉलीवुड का कामकाज एकदम ठप्प पड़ा है वहीं सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं, 36 साल पहले आई ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की फिल्म सागर (Film Sagar) को एक किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह किस्सा ऋषि-डिंपल के बीच सीन को लेकर है। आपको बता दें कि ऋषि कपूर अब इस दुनिया में नहीं हैI
आपको बता दें कि राजेश खन्ना के साथ शादी के बाद डिंपल लंबे समय के लिए इंडस्ट्री से दूर रही। हालांकि, 1985 में आई फिल्म सागर से डिंपल ने इंडस्ट्री में एक बार फिर कमबैक किया और इस बार भी उनके हीरो ऋषि कपूर ही थे।

ऋषि कपूर1973 में आई फिल्म बॉबी में डिंपल कपाड़िया के साथ नजर आए थे। दोनों की यह डेब्यू बॉक्सऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। खबरों की मानें तो साथ काम करते-करते ऋषि, डिंपल को चाहने लगे थे। लेकिन यह किस्सा आगे नहीं बढ़ पाया।

रिपोर्ट्स की मानें तो इसी बीच ऋषि कपूर की नीतू सिंह और डिंपल कपाड़िया की राजेश खन्ना से शादी हो गई। हालांकि, डिंपल-राजेश की शादी में कुछ दिनों बाद ही दरार पड़ने लगी और अपनी दोनों बेटियों को लेकर डिंपल पति से अलग हो गई और दोबारा फिल्मों में आने की सोची।

डिंपल ने फिल्म सागर से कमबैक किया। इस फिल्म डिंपल-ऋषि के बीच किस सीन फिल्माया गया था। एक इंटरव्यू में ऋषि ने बताया था- मैं इस बात से नर्वस था कि पत्नी नीतू उनका और डिंपल का ये सीन देख कैसे रिएक्ट करेंगी।

खबरों की मानें तो फिल्म के प्रीमियर पर जब नीतू आईं तो उन्होंने इस सीन को देख कोई रिएक्शन नहीं दिया।
हालांकि, कार में घर जाते समय नीतू ने ऋषि से कहा कि तुमने किस अच्छे से नहीं किया। रिपोर्ट्स के अनुसार
नीतू से यह बात सुनकर ऋषि कपूर को थोड़ी शांति मिली थी।
Source – hindi.asianetnews