कोरोना संक्रमण के चलते भले ही इस साल होली का मज़ा फीका हो गया हो लेकिन फिर भी लोगों ने अपने परिवार के साथ जमकर होली खेली है जिसमें बॉलीवुड का पटौदी परिवार भी शामिल है। सैफ और करीना के छोटे नवाब का ये पहला त्योहार था और इसलिए उनके घर शानदार होली पार्टी हुई।
इस होली पार्टी में जहां तैमूर और इनाया अपने रंगों में रंगे नज़र आए तो वहीं उनकी दीदी सारा अली खान, पूल पार्टी बिकीनी में इंजॉय करती दिखाई दीं।
करीना कपूर खान और सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी इस फैमिली वाली होली की कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें भी शेयर कीं। यहां देखिए पटौदी परिवार की शानदार होली पार्टी की तस्वीरें

सोहा के साथ पहुंची इनाया सोहा और इनाया, सुबह सुबह की सैफ अली खान के नए घर जाती दिखाई दीं। इस बार सबने नए मेहमान के साथ मिलकर होली मनाई।

तैमूर की स्वैग वाली होली करीना कपूर ने तैमूर अली खान की ये तस्वीर शेयर की। वाकई तैमूर तो बिल्कुल होली खेलने वाले स्वैग में दिखाई दे रहे हैं।

इनाया और तैमूर सोहा अली खान ने तैमूर और इनाया की होली खेलती ये तस्वीर शेयर की।

चहलकदमी करते दिखे इस तस्वीर में इनाया, बड़े भईया तैमूूर के पीछे पीछे, कोई नया प्लान बनाने जा रही हैं शायद।

यूं पहुंची सारा सारा अली खान, इस होली पार्टी में बिल्कुल पारंपरिक अंदाज़ में पहुंची।

पूल पार्टी के मज़े और थोड़ी ही देर बाद, सारा अली खान, पूल में ये पार्टी इंजॉय करती दिखाई दीं।

इनाया की होली शॉपिंग एक दिन पहले, इनाया, सोहा अली खान के साथ होली शॉपिंग करती भी दिखाई दी थीं।

रंग बरसे क्यूट सी इनाया इस तस्वीर में पानी की होली कितना ज़्यादा इंजॉय कर रही हैं।

बेहद प्यारी सी तस्वीर सोहा अली खान और इनाया खेमू की बेहद प्यारी सी तस्वीर।
News Source – Hindi filmi beat