Sophia Cheung Death32 साल की सोफिया चेउंग एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और अपने फॉलोअर्स को इंप्रेस करने के लिए झरने के ऊपर से सेल्फी ले रही थीं जिसके दौरान वो ऊंचाई से गिर गईं और उनकी मौत हो गई।
नई दिल्ली, जेएनएन। सेल्फी की लत कितनी खतनाक हो सकती है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हांग कांग की मशहूर मॉडल सोफिया चेउंग को अपनी जान गवानी पड़ी। 32 साल की सोफिया चेउंग एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और अपने फॉलोअर्स को इंप्रेस करने के लिए सेल्फी ले रही थीं जिसके दौरान वो ऊंचाई से गिर गईं और उनकी मौत हो गई।
सेल्फी की चक्कर में हुई मौत
सोफिया चेउंग बीते शनिवार को अपने दोस्तों संग हॉन्ग कॉन्ग के हा पाक लई नेचर पार्क घूमने गई थीं। इसी दौरान उनके साथ यह हादसा हुआ। सोफिया चेउंग को हादसे के बाद आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह हादसा हा पाक लाई में पाइनएप्पल माउंटेन के पास हुआ। ये मामला अब सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है।
सोशल मीडिया पर दुखी हैं लोग
सोफिया चेउंग की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। उनकी पोस्ट पर खूब लाइक्स आते थे। इंस्टाग्राम पर उन्हें 24 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। वह एक निर्भिक इन्फ्लुएंसर थीं। गौरतलब है कि सोफिया की पहचान सोशल मीडिया पर एक साहसी महिला के रूप में थी। वह पहाड़ों पर किए गए अपने एडवेंचर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं। कई यूजर्स ने सोफिया की मौत पर दुख जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बता दें कि ये हदसा पहला नहीं है भारत में आए दिन सेल्फी के शौक के चलते लोगों की जान जाती हैं। हमारे यहां रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेते वक्त कट के मर जाने वालों की न्यूज आए दिन आती है। दरअसल ये सारा स्टंट सोशल मीडिया पर लोगों को इंप्रेस करने के लिए किया जाता है।
Source – jagran