बॉलीवुड के बाहशाह शाहरुख खान और डिजाइनर गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान इस समय न्यूयॉर्क में हैं। दोस्तों संग पढ़ाई करने के साथ कुछ क्वॉलिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं। लॉकडाउन लगने के कारण वह भारत वापस आ गई थीं और परिवार संग रही थीं। हाल ही में उन्होंने न्यूयॉर्क वापसी की है। सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जबसे उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक किया है, फैन्स उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हाल ही में सुहाना खान ने दोस्तों संग वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया, जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रही हैं।
सुहाना खान ने ऑफ व्हाइट बॉडी-कॉन पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने हील्स कैरी की हैं। पर्ल नेकलेस, गोल्डन हूप्स और ब्रेसलेट्स पहने हैं। साथ ही हैवी मेकअप किया हुआ है। बालों को खुला छोड़ा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए सुहाना खान ने कैप्शन में लिखा, “बाद में, अभी नहीं।”
‘केसरी’ को-स्टार संदीप नाहर की खुदखुशी के बारे में जानकर शॉक्ड रह गए अक्षय कुमार, कही यह बात
मालूम हो कि सुहाना खान के करीब 1.5 मिलियन (डेढ़ करोड़) से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इससे पहले सुहाना खान अपनी एक पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में आई थीं, जब बताया था कि लोग उन्हें किस तरह बुलाते हैं। कॉमेंट कर ट्रोल करते हैं। सुहाना खान अक्सर अपनी बहन आलिया छिब्बा संग सेल्फीज और वीडियोज पोस्ट करती हैं। जबसे सुहाना खान ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया है, फैन्स क्रेजी हो गए हैं।