सारा अली खान (Sara Ali Khan) अब अक्षय कुमार के साथ जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘अतरंगी रे (Atrangi Re)’ में नजर आने वाली हैं.
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सारा अली खान (Sara Ali Khan) की कुछ तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनका बिकिनी अवतार देखने को मिल रहा है, हालांकि ये सारी तस्वीरें थोड़ी पुरानी है, जिसे खुद सारा ने कभी अपने इंस्टाग्राम अखाउंट पर शेयर किया था. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

बता दें, सारा आए दिन मालदीव में छुट्टियां मनाते जाती रहती हैं और वह हमेशा अपनी छुट्टी की तस्वीरों को शेय.र करना नहीं भूलतीं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

हाल ही में सारा मालदीव से लगातार अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर करती नजर आई थीं, जो एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

इन तस्वीरों में सारा बिकिनी में नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर सारा अली खान की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

सारा अली खान की तस्वीरों पर लोग कमेंट कर लगातार उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

बता दें, सारा अली खान अपने फैंस से इंस्टाग्राम के जरिए लगातार जुड़ी रहती हैं और अपनी पूरा अपडेट वह इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने चाहने वालों को देती ही रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म कुली नंबर 1 में देखा गया था, इस फिल्म में वह पहली बार वरुण धवन के साथ नजर आई थीं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

सारा की कुली नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिला था. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

वहीं, सारा अब अक्षय कुमार के साथ जल्द ही अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) में नजर आने वाली हैं. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)

फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) में अक्षय कुमार और सारा अली खान के अलावा धनुष भी नजर आएंगे. (फोटो साभारः Instagram @saraalikhan95)
News Source – Hindi.News18.com