इस सीक्वेंस साड़ी में आप भी हिना की खूबसूरती से अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे, जिसे उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया था. स्टेटमेंट चोकर पीस ने हिना के लुक में चार चांद लगा दिए थे.
प्रिंटेड मिनी स्कर्ट को हिना ने मैचिंग ब्रॉलेट टॉप के साथ स्टाइल किया, जिसे उन्होंने मैचिंग जैकेट के साथ लेयर किया था. न्यूड हील्स हिना के लुक को पूरा कर रही थी.
किसी शादी या रिसेप्शन के लिए अगर आप भी परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं तो हिना का ये लुक देखकर आपकी तलाश पूरी हो सकती है. देखें इस लहंगे में वो कितनी हसीन लग रही हैं.
पर्पल कलर के लहंगे में हिना खान बेहद हसीन लग रही थीं. सॉफ्ट कर्ल और पर्ल ज्वैलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को परफेक्ट टच दिया था. आप भी दिवाली के मौके पर इस लुक को कैरी कर सकती हैं.
हिना खान ने एक प्रिंटेड पैंट के साथ मैचिंग शॉर्ट जैकेट को पेयर किया था, जिसमें उन्होंने बेहद ही स्टाइलिश पोज दिया. खुले बाल और व्हाइट हील्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.
हिना खान का हर अंदाज फैंस को भा जाता है. देखें इस वन शोल्डर ड्रेस में हिना कितनी प्यारी लग रही हैं. उन्होंने साइड पार्टेड वेवी हेयर के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया था.
Source – ABP Live