बॉलीवुड और साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) शादी के बाद अपनी पहली हरियाली तीज मना रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तीज मनाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है.
हल्के हरे रंग के सलवार सूट के साथ काजल ने गले में खूबसूरत चोक, स्टाइलिश ईयररिंग्स पहनी हैं और माथे पर लाल गुलाब का मांग टिका लगाया है. उनके हाथों में मेहंदी सजी हुई है. तस्वीरों में काजल की मां उन्हें सजाती दिख रही हैं. इसके अलावा कई और रिश्तेदार भी काजल के आसपास नजर आ रहे हैं.
एक इंटरव्यू में काजल ने गौतम के साथ अपनी लव स्टोरी साझा करते हुए कहा था कि जब लॉकडाउन लगा तब दोनों का एक-दूसरे से दूर रहना मुश्किल हो गया इसलिए उन्हें लगा कि अब शादी कर लेनी चाहिए और उन्होंने ऐसा ही किया.
काजल ने जाने-माने आंत्रप्रेनर गौतम किचलू से पिछले साल 30 अगस्त को शादी की थी. उस दौरान कोरोना लॉकडाउन के बीच हुई इस शादी में काजल और गौतम के परिवार के चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे. शादी के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजल की पिछली फिल्म मुंबई सागा थी जिसमें वह जॉन अब्राहम के साथ नज़र आई थीं. उनकी अगली फिल्म उमा है जिसे साउथ के डायरेक्टर तथागत सिंघा ने डायरेक्ट किया है.
Source – ABP Live