बिग बॉस 13 (Bigg Boss) में अपने दिलचस्प अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज भी फैंस के बीच अपने मजेदार अंदाज और सफगोई के लिए प्रसिद्ध हैं. हाल ही में शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला लाइव किया.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss) में अपने दिलचस्प अंदाज से लोगों का दिल जीतने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आज भी फैंस के बीच अपने मजेदार अंदाज और सफगोई के लिए प्रसिद्ध हैं. शहनाज के जो दिमाग में आता है, जो मन में आता है वहीं उनकी जुबान पर भी होता है और यही अंदाज उन्हें सभी से अलग बनाता है. हाल ही में शहनाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना पहला लाइव सैशन किया. इस सेशल में भी शहनाज अपने इसी अंदाज में नजर आईं. इतना ही नहीं, लाइव के बीच ही शहनाज ने अपनी टीम से स्क्रिप्ट लेकर ये बता दिया कि उनकी टीम ने उनके इस लाइव के लिए स्क्रिप्ट तैयार की थी लेकिन वह अपने फैंस से ऐसे बात नहीं कर सकतीं.
इसी लाइव के दौरान शहनाज ने अपने वजन पर बात करते हुए बताया कि उन्हें भी अपना बिग बॉस वाला ही लुक सबसे ज्यादा पसंद है लेकिन इस इंडस्ट्री में काम करने के लिए शहनाज को वजन घटना पड़ा है. शहनाज ने इस लाइव चैट में कई सवालों के मजेदार जवाब दिए. जैसे ही शहनाज का ये लाइव चैट शुरू हुआ, उन्होंने पहले फैंस से बात करना शुरू किया और फिर अपनी ही टीम की पोल खोलते हुए बताया कि टीम ने इस लाइव चैट के लिए एक स्क्रिप्ट लिखी थी कि शहनाज को किस बारे में बात करनी है, लेकिन वह अपने फैंस से स्क्रिप्ट पढ़कर बात नहीं कर सकतीं.
पतले नहीं हो तो काम नहीं मिलता
एक्ट्रेस ने बिग बॉस 13 से बाहर आने के बाद हाल ही में काफी वजन घटाया है. ऐसे में एक फैन ने चैट में सवाल पूछा कि उनका बिग बॉस वाला लुक उन्होंने क्यों बदला. इस पर शहनाज ने कहा, ‘वो भी मैं थी और ये भी मैं हूं. मुझे भी वहीं लुक सबसे ज्यादा पसंद है, लेकिन उसे तो आसानी से पाया जा सकता है बस ज्यादा खाना होगा. अब वो वाली लुक की बात करूं तो बात ये है कि यहां पर काम नहीं मिलता फिर. यहां सिर्फ पतली लड़कियां ही चलती हैं.’

बता दें कि शहनाज ने बिग बॉस से बाहर आने के बाद काफी वजन घटाया है. एक्ट्रेस जल्द ही फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के फोटोशूट में नजर आने वाली हैं.
Source – news18