टीवी सीरियल ‘कसौटी जिंदगी के’ से अपनी पहचान बनाने वाली श्वेता तिवारी आजकल अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं. श्वेता इस लॉकडाउन का इस्तेमाल बॉडी ट्रांसफोर्मेशन के लिए करना चाहती हैं.
श्वेता तिवारी ने अब इस शिमरी लहंगे में तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें उनकी फिटनेस को भी साफ देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस के फैन्स भी ये तस्वीरें देखकर शॉक्ड हो गए हैं क्योंकि वह इन तस्वीरों से साबित कर रही हैं उम्र सिर्फ एक नंबर है.
श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग से घर-घर में पहचान बनाई थी. उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. यही वजह है कि उन्हें हर कोई जानता है.
वह फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ पर ही पूरा ध्यान दे रही हैं. श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
श्वेता ने बिग बॉस में भी एंट्री की थी. हालांकि यहां उनके साथ राजा चौधरी भी थे. राजा उनके पहले पति थे. दोनों ने बाद में तलाक ले लिया था.
श्वेता के लिए कहा जाता है कि वह किसी भी रोल में फिट बैठ जाती हैं. चाहे वो उनसे उम्र में कितना ही छोटा रोल हो और ये सिर्फ उनकी एक्टिंग का जादू है.
Source – ABP Live